ETV Bharat / state

रायपुर की सीमाओं पर नहीं होगा कोरोना टेस्ट, जिला प्रशासन ने नहीं दी जांच की मंजूरी

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएमएचओ ने राजधानी रायपुर की सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का सीमा पर ही कोरोना टेस्ट करने की सलाह दी थी. सीएमएचओ के इस प्रस्ताव को जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया है.

corona test
कोरोना टेस्ट
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 2:37 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर की सीमा पर आने-जाने वालों की कोरोना जांच के प्रस्ताव को जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया है. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए इस प्रस्ताव को खारिज किया है. छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएमएचओ ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच का प्रस्ताव रखा था.

Copy of order
आदेश की कॉपी

जिला प्रशासन का मानना है कि यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई तो राजधानी की सीमाओं में लंबे जाम की स्थिति निर्मित हो सकती है. राजधानी की सीमाओं पर लंबे जाम की आशंका को देखते हुए प्लान कैंसिल किया गया है. प्रयोग के तौर पर केवल कुम्हारी में दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों के ड्राइवर और हेल्पर की जांच होगी.

पढ़ें: रायपुर: कोरोना जांच में हो रही देरी और लापरवाही बन रही मौत की वजह

दूसरे राज्यों से आने वालों का नहीं होगा कोरोना टेस्ट

सीएमएचओ के प्रस्ताव को आंशिक रूप से स्वीकार किया गया है. दूसरे प्रांतों से आने वाले ट्रकों के ड्राइवर और हेल्पर की आरटीओ जांच नाका में टेस्ट किया जाएगा. इसके अलावा राजधानी के सभी बाजारों के दुकानदार और सब्जी बाजारों में भी समय-समय पर टेस्ट किया जाएगा, लेकिन रायपुर जिले की सीमाओं पर जांच नहीं किया जाएगा.

रायपुर: राजधानी रायपुर की सीमा पर आने-जाने वालों की कोरोना जांच के प्रस्ताव को जिला प्रशासन ने खारिज कर दिया है. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए इस प्रस्ताव को खारिज किया है. छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सीएमएचओ ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच का प्रस्ताव रखा था.

Copy of order
आदेश की कॉपी

जिला प्रशासन का मानना है कि यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई तो राजधानी की सीमाओं में लंबे जाम की स्थिति निर्मित हो सकती है. राजधानी की सीमाओं पर लंबे जाम की आशंका को देखते हुए प्लान कैंसिल किया गया है. प्रयोग के तौर पर केवल कुम्हारी में दूसरे राज्यों से आने वाली गाड़ियों के ड्राइवर और हेल्पर की जांच होगी.

पढ़ें: रायपुर: कोरोना जांच में हो रही देरी और लापरवाही बन रही मौत की वजह

दूसरे राज्यों से आने वालों का नहीं होगा कोरोना टेस्ट

सीएमएचओ के प्रस्ताव को आंशिक रूप से स्वीकार किया गया है. दूसरे प्रांतों से आने वाले ट्रकों के ड्राइवर और हेल्पर की आरटीओ जांच नाका में टेस्ट किया जाएगा. इसके अलावा राजधानी के सभी बाजारों के दुकानदार और सब्जी बाजारों में भी समय-समय पर टेस्ट किया जाएगा, लेकिन रायपुर जिले की सीमाओं पर जांच नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.