रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. पिछले एक सप्ताह से इनकी संख्या में रोज गिरावट देखने को मिल रहा है. 21 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार 795 थी. 27 अक्टूबर को यह संख्या घटकर 21 हजार 693 पर आ पहुंची है. प्रदेश में कोरोना पीड़ित तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में ही 15 हजार 522 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. इनमें से 2110 मरीजों ने कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटरों में थे. 13 हजार 412 मरीजों ने होम आइसोलेशन में अपना इलाज कराया है.
प्रदेश में अबतक कुल 1 लाख 56 हजार 80 लोग कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना को मात देने वाले 73 हजार 930 मरीज विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटरों से है. 82 हजार 150 मरीज होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं. तेजी से स्वस्थ हो रहे मरीजों के कारण प्रदेश की रिकवरी दर भी लगातार बढ़ रही है. वर्तमान में यहां रिकवरी दर 86.88 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.05 प्रतिशत है. रिकवरी और मृत्यु दर का राष्ट्रीय औसत 90.85 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत है.
21 हजार सैंपल की जांच
कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए रोजाना औसतन साढ़े 21 हजार सैंपलों की जांच की जा रही है. बीते एक सप्ताह (21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर) में 1 लाख 50 हजार 433 लोगों की जांच की गई है. कोविड-19 अस्पतालों, आइसोलेशन सेंटर और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के इलाज और मॉनिटरिंग की व्यवस्था से प्रदेश में बीते सात दिनों मेंसाढ़े 15 हजार से अधिक मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
तारीख | स्वस्थ मरीज |
21 अक्टूबर | 1852 |
22 अक्टूबर | 2722 |
23 अक्टूबर | 2440 |
24 अक्टूबर | 2325 |
25 अक्टूबर | 1365 |
26 अक्टूबर | 2801 |
27 अक्टूबर | 2017 |