रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी में अलग-अलग इलाकों से रोजाना नए संक्रमितों की पहचान हो रही है. इसी क्रम में अभनपुर इलाके से 3 सैलून संचालकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अभनपुर में सैलून संचालकों में कोरोना की पुष्टि होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है.
अभनपुर इलाके में दोबारा कड़ाई कर दी गई है, जिसके बाद इलाके में लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गई है. साथ ही अभनपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. अभनपुर में प्रशासन ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करवा दिया है. प्रशासन ने यहां धारा 188 लागू किया किया है.
रायपुर में कोरोना के 82 एक्टिव केस
बता दें कि ETV भारत की टीम ने पहले ही यह खबर प्रमुखता से दिखाई थी, कि राजधानी समेत अभनपुर इलाके में कोरोना से बचाव के जरूरी दिशा-निर्देश का पालन कुछ सैलून संचालक नहीं कर रहे हैं. इससे पहले भी अभनपुर इलाके से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल रायपुर में लगभग 82 एक्टिव कोरोना संक्रमण के केस हैं.
पढ़ें: रायपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच अनलॉक 1.0 में खुले मॉल्स और शॉपिंग सेंटर्स
अनलॉक से बढ़ी परेशानी
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान क्षेत्र में प्रशासन ने कड़ाई बरती थी, लेकिन जैसे ही ऑनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई लोग लापरवाही बरतना शुरू कर दिए हैं. बाजारों में लोगों की भीड़ जुट रही है. इतना ही नहीं लोग बिना मास्क लगाए ही बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. छत्तीसगढ़ में अचानक कोरोना से संक्रमण में इजाफा हुआ, जो फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रहा है. छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव केस की संख्या लगभग 652 है. वहीं अकेले राजनांदगांव मे ही 137 एक्टिव मरीज हैं. फिलहाल प्रशासन ने यहां दोबारा कड़ाई करनी शुरू कर दी है. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है.