जशपुर: जिले में कोरोना संक्रमण से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है. वहीं इंग्लैंड में एक शादी में शामिल होकर लौटे परिवार के संपर्क में आए होटल कर्मचारी के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि कोरोना के स्ट्रेन की जांच के लिए अभी मरीज का नमूना नहीं लिया गया है. संक्रमित व्यक्ति को 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.
सीएमएचओ पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले के पत्थलगांव क्षेत्र में होटल में ठहरा व्यक्ति इंग्लैंड से लौटे परिवार के सेकेंडरी कांटेक्ट लिस्ट में शामिल है. इसलिए जब तक उसकी जांच नहीं होती तब तक होटल कर्मचारियों की जांच भी नहीं की जा सकती. हालांकि मामले में सावधानी बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संपर्क में आए दोनों होटल कर्मचारियों को 28 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन पर रख दिया है.
पढ़ें: CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 714 नए मरीज
1 लाख से ज्यादा का हो चुका टेस्ट
सीएमएचओ ने बताया कि जिला कोविड 19 अस्पताल में कोरोना संक्रमण महिला की मौत हुई है. मृत महिला की उम्र करीब 50 साल थी. वह कोरोना के साथ डायबिटिज से भी पीड़ित थी. मार्च महीने में कोरोना संकट के बाद से जिले में 1 लाख 5 हजार 244 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. 27 हजार 600 जांच आरटीपीसीआर से, 3 हजार 176 टू नॉट से और 74 हजार 447 रैपिड एंटीजन कीट से जांच की गई है. इन सारे जांच प्रक्रियाओं में अब तक स्वास्थ्य विभाग 3 हजार 311 संक्रमित मरीजों की पुष्टि कर चुका है. सीएमएचओ ने बताया कि 3 हजार 185 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 120 है.