ETV Bharat / state

'ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों की मौत नहीं, ICU वाले बिस्तरों की कमी' - icu beds in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बढ़ते आंकड़े डरा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं, यह पूरी तरह गलत है. उन्होंने कहा कि आईसीयू के बिस्तरों की कमी है.

corona-infected-patients-not-dying-due-to-lack-of-oxygen-singh-dev
ऑक्सीजन की कमी से नहीं आईसीयू बेड कमी से मर रहे कोरोना संक्रमितः सिंहदेव
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 6:42 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. नए मरीजों की संख्या में इजाफे के साथ-साथ लोगों की मौत चिंता का विषय है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑक्सीजन की कमी से मौत की बात से साफ इंकार किया है. सिंहदेव ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग मर रहे हैं, ये कहना गलत है. इससे गलत संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि आईसीयू के बिस्तरों की कमी है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं, यह पूरी तरह गलत है. ऑक्जीसन की कमी से लोग मर रहे हैं ये धारणा हमें नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे गलत संदेश जाता है. कमी आईसीयू में बिस्तरों की है. ऑक्साीजन वाले बिस्तरों की कमी प्रदेश में नहीं है. उन्होंने कहा कि आईसीयू वाले बेड की कमी जरूर है.

कोरोना से मौत, वैक्सीनेशन को लेकर आमने-सामने हर्षवर्धन और सिंहदेव

CM ने की वैक्सीनेशन की उम्र 18 साल करने की मांग

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल कर दी जाए. देश भर में अभी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि 'अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन के लिए हमारे युवा देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे, ऐसा हम सब सोचते हैं इसलिए आवश्यक है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की जाए.

पिछले पांच दिन के आंकड़ों पर नजर

दिनांकनए केसएक्टिव केसमौतें
7 अप्रैल103105888353
6 अप्रैल99215244553
5 अप्रैल73024429638
4 अप्रैल52503845032
3 अप्रैल58183631231

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. नए मरीजों की संख्या में इजाफे के साथ-साथ लोगों की मौत चिंता का विषय है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ऑक्सीजन की कमी से मौत की बात से साफ इंकार किया है. सिंहदेव ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग मर रहे हैं, ये कहना गलत है. इससे गलत संदेश जाता है. उन्होंने कहा कि आईसीयू के बिस्तरों की कमी है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं, यह पूरी तरह गलत है. ऑक्जीसन की कमी से लोग मर रहे हैं ये धारणा हमें नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे गलत संदेश जाता है. कमी आईसीयू में बिस्तरों की है. ऑक्साीजन वाले बिस्तरों की कमी प्रदेश में नहीं है. उन्होंने कहा कि आईसीयू वाले बेड की कमी जरूर है.

कोरोना से मौत, वैक्सीनेशन को लेकर आमने-सामने हर्षवर्धन और सिंहदेव

CM ने की वैक्सीनेशन की उम्र 18 साल करने की मांग

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल कर दी जाए. देश भर में अभी 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. सीएम बघेल ने ट्वीट किया कि 'अब जबकि कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, तो हमेशा की तरह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के प्रबंधन के लिए हमारे युवा देश की युवा पीढ़ी तैयार रहे, ऐसा हम सब सोचते हैं इसलिए आवश्यक है कि वैक्सिनेशन की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की जाए.

पिछले पांच दिन के आंकड़ों पर नजर

दिनांकनए केसएक्टिव केसमौतें
7 अप्रैल103105888353
6 अप्रैल99215244553
5 अप्रैल73024429638
4 अप्रैल52503845032
3 अप्रैल58183631231
Last Updated : Apr 8, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.