रायपुर: छत्तीसगढ़ में अप्रैल की तुलना में मई महीना कोरोना के मोर्चे पर राहत भरा साबित हो रहा है. यहां लगातार कोरोना केसों में कमी देखी जा रही है. शुक्रवार को राज्य में कोरोना के कुल 63 एक्टिव मरीजों मिले हैं. कोरोना के औसत पॉजिटिविटी दर की बात करें तो यह घटकर 4.55 फीसदी तक पहुंच गई है. प्रदेश में आज एक मरीज की मौत कोविड 19 से हुई है. यह मौत सरगुजा में दर्ज की गई है.
कोरोना संक्रमण दर में आ रही गिरावट: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर में गिरावट देखी जा रही है. दो मई को कोरोना पॉजिटिविटी दर 4.69 फीसदी थी. तीन मई को यह घटकर 3.91 फीसदी पर पहुंच गई. चार मई को कोरोना संक्रमण की दर में गिरकर 3.67 फीसदी हो गई. आज पांच मई को यह दर 4.55 फीसदी है.
300 से ज्यादा मरीज हुए डिस्चार्ज: शुक्रवार को कुल 364 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. आज 1384 सैंपल की जांच की गई. इस जांच में मात्र 63 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1143 रह गई है. जिले के अनुसार अब तक राज्य में सबसे ज्यादा कुल एक्टिव मरीजों की बात करें तो वह बौलादाबाजार में हैं. इसकी संख्या 113 है. उसके बाद रायपुर में यह संख्या 107 है. जबकि दुर्ग में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 106 है.
ये भी पढ़ें: Corona Update : छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति चिंताजनक, टीएस सिंहदेव ने ली समीक्षा बैठक
प्रदेश के 15 जिलों में कोरोना के केस मिले: शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग से सबसे ज्यादा 14 एक्टिव मरीजों की पहचान हुई है. उसके बाद बलौदाबाजार में 10, रायपुर से 6, धमतरी से 6, बिलासपुर से 6, सरगुजा से 4, कांकेर से 3, नारायणपुर से 2, राजनांदगांव से 3 और बालोद से 3 मरीज मिले हैं. इसके अलावा कोरबा से 2, रायगढ़ से 1, महासमुंद से 1 और कोरिया से एक मरीज की पहचान हुई है. राज्य में अब तक 11 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जबकि कोविड से मरने वालों की बात करें तो अब तक कुल 14182 लोग कोरोना से मरे हैं.