ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कमबैक: मंगलवार को 856 नए मरीज मिले - कोरोना अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है. प्रदेश में मंगलवार को 856 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. वहीं 266 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए हैं.

corona case update
कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 11:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में मंगलवार को 856 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि आज कुल 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. संक्रमितों के बढ़ते आकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर जिले में है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या. 57650 तक पहुंच गई है. जिनमें अब तक कुल 819 लोगों की मौत हो गई है. . वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक कुल 3 लाख 18 हजार 830 केस सामने आ चुके हैं. पूरे प्रदेश में 3909 लोगों की कोरोना से जान चली गई है.

दूसरे नंबर पर पहुंचा दुर्ग

दुर्ग में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29249 पहुंच गई है. यहां सोमवार को कुल 233 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 4 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में बीते कुछ दिनों से सैकड़ो की संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, लेकिन 24 घंटे में आज जो आंकड़े आये हैं वह हर किसी को हैरान और परेशान करने वाले हैं. इसे लेकर अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. दुर्ग में 1 मार्च को कोरोना के 47 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे. 15 मार्च को इनकी संख्या बढ़कर 155 हो गई थी. इस तरह 15 दिनों के भीतर मिलने वाले नए मरीजों की संख्या तिगुनी हो गई.

सावधान! 15 दिन में 3 गुना बढ़े कोरोना के केस, 24 घंटे में मिले 233 मरीज, अब भी नहीं सुधरे तो होगी 2020 की स्थिति

मंगलवार को 3 जिलों में नए केस नहीं

मंगलवार को सुकमा, बीजापुर और कोंडागांव में एक भी नए कोरोना मरीज नहीं मिले.

एक्टिव केस में टॉप 10 जिले

जिला एक्टिव केस नए मरीज
रायपुर 1300 306
दुर्ग 1283 233
बिलासपुर 334 56
सरगुजा 215 42
राजनांदगांव 186 27
सूरजपुर 1569
धमतरी 121 30
जशपुर 115 13
कोरबा 1029
रायगढ़ 10225

इन जिलों में 10 से कम एक्टिव केस-

जिला एक्टिव केस
बीजापुर 7
नारायणपुर 4
कोंडागांव 4
सुकमा 2

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में मंगलवार को 856 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि आज कुल 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. संक्रमितों के बढ़ते आकड़ों को देखते हुए प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर जिले में है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या. 57650 तक पहुंच गई है. जिनमें अब तक कुल 819 लोगों की मौत हो गई है. . वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो अब तक कुल 3 लाख 18 हजार 830 केस सामने आ चुके हैं. पूरे प्रदेश में 3909 लोगों की कोरोना से जान चली गई है.

दूसरे नंबर पर पहुंचा दुर्ग

दुर्ग में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29249 पहुंच गई है. यहां सोमवार को कुल 233 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए वहीं 4 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में बीते कुछ दिनों से सैकड़ो की संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, लेकिन 24 घंटे में आज जो आंकड़े आये हैं वह हर किसी को हैरान और परेशान करने वाले हैं. इसे लेकर अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. दुर्ग में 1 मार्च को कोरोना के 47 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे. 15 मार्च को इनकी संख्या बढ़कर 155 हो गई थी. इस तरह 15 दिनों के भीतर मिलने वाले नए मरीजों की संख्या तिगुनी हो गई.

सावधान! 15 दिन में 3 गुना बढ़े कोरोना के केस, 24 घंटे में मिले 233 मरीज, अब भी नहीं सुधरे तो होगी 2020 की स्थिति

मंगलवार को 3 जिलों में नए केस नहीं

मंगलवार को सुकमा, बीजापुर और कोंडागांव में एक भी नए कोरोना मरीज नहीं मिले.

एक्टिव केस में टॉप 10 जिले

जिला एक्टिव केस नए मरीज
रायपुर 1300 306
दुर्ग 1283 233
बिलासपुर 334 56
सरगुजा 215 42
राजनांदगांव 186 27
सूरजपुर 1569
धमतरी 121 30
जशपुर 115 13
कोरबा 1029
रायगढ़ 10225

इन जिलों में 10 से कम एक्टिव केस-

जिला एक्टिव केस
बीजापुर 7
नारायणपुर 4
कोंडागांव 4
सुकमा 2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.