रायपुर: राजधानी रायपुर के एनआईटी में रविवार को 10वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. इसमें कुल 1122 छात्रों को डिग्रियां बांटी गई. विप्रो सीईओ आबिद अली नीमचवाला बतौर चीफ गेस्ट इस कार्यक्रम में शामिल हुए. यह समारोह सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री रहा. कॉलेज के डायरेक्टर ने कहा कि वे जल्द ही कॉलेज में सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री करने की कवायद में और तेजी लाएंगे.
प्लास्टिक फ्री रहा दीक्षांत समारोह
दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए सभी गेस्ट को पानी भी स्टील की बोतलों में दिया गया. साथ ही जो पानी की व्यवस्था स्टूडेंट्स के लिए की गई थी उसके लिए प्लास्टिक के गिलास की जगह कागज के गिलास रखे गए थे. कॉलेज के डायरेक्टर एएम रवानी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक है. इसलिए हमने पूरे दीक्षांत समारोह में कहीं भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया है. कॉलेज कैंपस में भी हमारी कोशिश रहेगी कि जल्द ही प्लास्टिक बैन कर दिया जाए.
ईशान सिंघल ने किया टॉप
समारोह में यूजी के 859 बच्चे, पीजी के 216 और पीएचडी के 47 छात्रों को डिग्रियां दी गई. दीक्षांत समारोह में खास ड्रेस कोड रखा गया था. ड्रेस कोड के अनुसार लड़कों के लिए व्हाइट कुर्ता पजामा और लड़कियों के लिए व्हाइट सलवार-सूट या साड़ी रखी गई थी. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र ईशान सिंघल ने ओवरऑल टॉप किया है.
छात्रों से शेयर किया अपना अनुभव
ईशान कहते है कि गोल्ड की उम्मीद उन्हें पहले से ही थी, उन्होंने कहा कि वे आगे दिल्ली में रहकर सिविल सर्विस की तैयारी करेंगे. सोशल मीडिया को लेकर ईशान ने कहा कि पहले एग्जाम के समय छात्र सोशल मीडिया से दूरी बना लेते थे, लेकिन अब उसकी उपयोगिता बढ़ गई है. सोशल मीडिया के जरिए हम एक-दूसरे से नोट्स एक्सचेंज कर सकते हैं और ज्यादा अच्छा कम्युनिकेट कर सकते हैं.
छात्र कमल यादव ने बताया कि दीक्षांत समारोह हर स्टूडेंट की लाइफ का बहुत ही खास दिन होता है. हम पांच साल तक पढ़ते हैं, मेहनत करते हैं ताकि हम ग्रेजुएट हो सके और हमें डिग्री मिल जाए.