रायपुर: छत्तीसगढ़ में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में अपने उम्मीदवारों की सूची को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की अहम बैठक होने जा रही है. जिसमें विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी.
कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी अंतिम मुहर: इससे पहले 2 अक्टूबर को रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में अधिकांश सीटों पर आम सहमति बनने का दावा स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने किया था. अजय माकन ने एकजुटता के साथ आपस में मिलकर निर्णय को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की तारीफ भी की थी. जिसके बाद अजय माकन नामों को लेकर दिल्ली लौट आये थे. जहां सीईसी की बैठक में इन नामों पर मुहर लगने के बाद कांग्रेस लिस्ट जारी करेगी.
चुनाव आयोग करेगा चुनाव की तारीखों का ऐलान: चुनाव आयोग आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. पांच राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. जिसमें पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों का शेड्यूल जारी किया जाएगा.