रायपुरः कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर 'सेवा अभियान' मनाने का फैसला किया है. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक भी हुई है. कार्यक्रम 21 मई से 24 मई तक आयोजित किया जाएगा. इसे लेकर बुधवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की. बैठक में मंत्री रविंद्र चौबे, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, शहर कांग्रेस प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे के साथ पार्टी के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
खाते में भेजी जाएगी किसान न्याय योजना की राशि
वर्चुअल बैठक में मौजूद कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 21 मई को कोरोना संक्रमण के बीच किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया जाएगा. किसानों के जेब में पैसा जाने से इस कोरोना काल में उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में सराफा, ऑटोमोबाइल जैसे तमाम बाजारों में रौनक भी देखने को मिल सकती है. उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के बीच में पार्टी कार्यकर्ता बिना डरे राशन वितरण और कोविड सेंटरों पर जाकर सेवाएं दे रहे हैं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की वर्चुअल मीटिंग, कैबिनेट बैठक के पहले विधायकों से ली गई राय
बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी राय
बैठक में मौजूद राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने कहा कि टीकाकरण के लिए बस्तियों में जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाया जा सके. इस दौरान विधायक सतनारायण शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि अपनी निधि की राशियों से टीकाकरण के लिए एंबुलेंस खरीदी सहित विभिन्न स्वास्थ्य संसाधन खरीद रहे हैं. जिससे लोगों को इलाज कराने में सुविधा मिल रही है. विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि वे लगातार इस संक्रमण में लोगों की सेवाएं कर रहे हैं. वे कोरोना काल में हर जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं और अन्य लोगों को भी मदद के लिए प्रेरित कर रहे हैं.