रायपुर/ आरंग: आरंग नगर पालिका में कांग्रेस ने बंपर जीत दर्ज की है. यहां 15 वार्ड में से कांग्रेस ने 9 वार्ड में जीत हासिल की है. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
सुबह 9 बजे से ही वोटों की गिनती की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसमें कांग्रेस 9 वार्डों में लगातार बढ़त में रही और उन 9 वार्डों में जीत दर्ज कर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद अपनी झोली में कर लिया. वहीं 10 वार्ड वाली बीजेपी एक तिहाई 5 वार्डों में ही सिमट कर रह गई, जिसमें एक वार्ड में निर्दलीय महिला प्रत्याशी ने कब्जा जमाया है.
पिछले नगरीय निकाय चुनाव में आरंग के महज 3 वार्ड में ही कांग्रेस को विजय मिली थी, लेकिन इस बार 9 वार्डों में जीत से कांग्रेस को नई ऊर्जा मिली है. आरंग विधायक और नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया का प्रचार और जनसंपर्क लोगों को खूब प्रभावित किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरता गया.
जीतने वाले प्रत्याशियों के नाम
- वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस के धनेश्वरी खिलावन निषाद ने 72 वोटों से जीत हासिल की
- वार्ड क्रमांक 2 से कांग्रेस के राम मोहन लोधी ने 272 वोटों से जीत दर्ज की
- वार्ड क्रमांक 3 से बीजेपी के सीमा नरेंद्र लोधी 115 वोटों से जीतीं
- वार्ड क्रमांक 4 से बीजेपी के सूरज लोधी 60 वोटों से जीते
- वार्ड क्रमांक 5 से बीजेपी के शंकर जलक्षत्री ने 43 वोटों से जीत हासिल की
- वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस के दीक्षा सूरज सोनकर ने 278 वोटों से जीत हासिल की
- वार्ड क्रमांक 7 से कांग्रेस के समीर गोरी ने 113 वोटों से जीत हासिल की
- वार्ड क्रमांक 8 से कांग्रेस के गौरी बाई ने 153 वोटों से जीत दर्ज की
- वार्ड क्रमांक 9 से भाजपा के राजेश साहू 216 वोटों से जीते
- वार्ड क्रमांक 10 से निर्दलीय श्रीमती ममता जितेंद शर्मा ने 59 वोटो से जीत हासिल की
- वार्ड क्रमांक 11 से कांग्रेस के नरसिंह साहू ने 238 वोटों से जीत हासिल की
- वार्ड क्रमांक 12 से कांग्रेस के चंद्रशेखर चंद्रकार ने 112 वोटों से जीत हासिल की
- वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस के दीपक चंद्रकार 160 वोटों से जीत हासिल की
- वार्ड क्रमांक 14 से कांग्रेस के शरद गुप्ता ने 198 वोटों से जीत हासिल की
- वार्ड क्रमांक 15 से बीजेपी के ध्रुव मिर्धा ने 11 मतों से जीत हासिल की