रायपुर : निकाय चुनाव से पहले जगदलपुर के प्रतापदेव वार्ड से कांग्रेस ने निर्विरोध जीत का दावा किया है. भाजपा प्रत्याशी जगदीश भूरा की एनओसी को निर्वाचन अधइकारी ने रद्द कर दिया है. उन्होंने अपनी जगह माता के नाम से NOC लिया था, जिसे निर्वाचन शाखा ने निरस्त कर दिया है. इस पर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इस तरह की गलती कहीं न कहीं भाजपा की ओर से बिना तैयारी के निकाय चुनाव में उतरने के कारण हुई है.
बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्याशी की ओर से इतनी बड़ी गलती की गई है कि उसने अपने नाम की जगह अपनी माता का नाम भर दिया. इसे पार्टी जीत के रूप में देख रही है. जगदलपुर के प्रतापदेव वार्ड से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी यशवर्धन राव के निर्विरोध जीत का दावा कांग्रेस ने किया है.
पढ़ें : विधायक की पत्नी को टिकट मिलने पर बोले सिंहदेव, 'किसी पर रोक नहीं'
बता दें कि जहां से भाजपा का नामांकन निरस्त किया गया है. उस वार्ड से मात्र दो पार्टी के ही उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें से एक भाजपा के उम्मीदवार का नामांकन निरस्त कर दिया गया है. ऐसे में कांग्रेस के उम्मीदवार को सीधे वहां से वॉकओवर मिल गया है और उनकी जीत को लेकर पार्टी में जश्न का माहौल है.