रायपुर: दिनों-दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर गुरुवार को राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी ने अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने सड़कों पर घूम-घूमकर मोदी पेट्रोलिंग मीटर बनाया और पूरे शहरों में घूमने लगे. कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहनकर पेट्रोल के बढ़े हुए दामों के बारे में लोगों को बताया.
मोदी के मुखौटे वाला पेट्रोलिंग मीटर लेकर प्रदर्शन
गुरुवार को राजधानी की सड़कों में अलग ही नजारा देखने को मिला. पेट्रोलिंग मीटर का मुखौटा पहनकर कांग्रेसी सड़क पर निकले और पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेसी नेता विनोद तिवारी ने बताया कि सांकेतिक पेट्रोल बूथ बनाकर सड़कों पर पेट्रोल के दाम बढ़ने पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें पीएम मोदी का मुखौटा पहन पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार होने पर विरोध जताया जा रहा है.
पीसीसी चीफ का बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला, कहा- लोगों की जेब में डाका डाल रही है मोदी सरकार
पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ अब कहां है बीजेपी नेता?
तिवारी ने कहा कि केंद्र की सरकार की वजह से रायपुर में पेट्रोल 93 रुपये और देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने पर बीजेपी के नेता सड़क पर साइकिल चलाकर, चूड़ियां तोड़कर और खाली सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते थे लेकिन अब वे सब कहीं गायब हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर से पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. शहर में पेट्रोल का दाम 93 रुपये 7 पैसे प्रति लीटर है. डीजल 92 रुपये 73 पैसे है.
एक साल में 21 रुपये लीटर महंगा हुआ पेट्रोल
सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 से 2021 के मार्च महीने तक की स्थिति में पेट्रोल की कीमत में रिकॉर्ड 21.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 19.18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.