रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने संघ पर करारा हमला किया है. बीजापुर में सांसद दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में RSS, नक्सलियों से भी ज्यादा खतरनाक है. बीजेपी और RSS नक्सल प्रभावित गांवों के ग्रामीणों को बरगला रहे हैं, जिससे वहां विकास न हो पाए. बैज ने कहा कि बीजेपी और RSS की ये मंशा कभी पूरी नहीं होगी. प्रदेश की कांग्रेस सरकार अंतिम गांव तक विकास करेगी.
नक्सलियों से खतरनाक है RSS: दीपक बैज
बस्तर सांसद दीपक बैज ने कहा है कि दक्षिण बस्तर में आदिवासी ग्रामीण सड़कों पर आकर पुल, सड़क और कैंप खोले जाने का विरोध कर रहे हैं. इस सबके पीछे भाजपा और RSS का हाथ है. बीजेपी की कई ऐसी शाखाएं हैं. इसमें RSS एक ऐसी शाखा है, जो नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक है.
पढ़ें : RSS नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक: सांसद दीपक बैज
पैर छूकर गोली मारते हैं RSS के लोग: भूपेश बघेल
बस्तर सांसद दीपक बैज के इस कड़े बयान के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि मुझे पता नहीं कि बस्तर सांसद दीपक बैज ने किस आधार में यह बयान दिया है, लेकिन आरएसएस के जो समर्थक हैं वह पैर छूकर गोली मार देते हैं. महात्मा गांधी की हत्या कैसे की गई? पहले पैर छुए फिर गोली मार दी. झूठ भी फैलाते हैं.
सीएम ने पहले भी बोला था हमला
23 जनवरी यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर भी सीएम भूपेश बघेल ने संघ और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला था. सीएम ने कहा था कि भाजपा के लोग आज गांधी, सुभाष, पटेल को अपनाना चाहते हैं. लेकिन सावरकर और गोडसे को छोड़ने को तैयार नहीं हैं. अगर भाजपा सच में गांधी, सुभाष, पटेल के विचारों को मानती है और उनके आदर्शों पर चलना चाहती है तो पहले गोडसे मुर्दाबाद बोले, सावरकर का साथ छोड़े.'