रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेष त्रिवेदी ने पनामा पेपर मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर ट्वीट के जरिए जोरदार हमला बोला है. उन्होंने एक के बाद एक 8 ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री रमन और उनके बेटे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का नवाज शरीफ कौन? अभिषाक ही उनका बेटा अभिषेक है या नहीं, ऐसे कई सवालों से भरे ट्वीट उन्होंने किए हैं.
-
रमन सिंह बताएं कि पनामा पेपर्स वाले अभिषाक ही उनके बेटे अभिषेक सिंह हैं या नहीं: कांग्रेस
— Shailesh Trivedi (@shaileshINC) August 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अगर नहीं हैं तो अब तक शिकायत क्यों नहीं दर्ज करवाई?
अगर हैं तो पहले झूठ क्यों बोलते रहे रमन सिंह?
विदेश में जमा कालाधन क्या अगुस्टा की दलाली से आया? (1/n)
">रमन सिंह बताएं कि पनामा पेपर्स वाले अभिषाक ही उनके बेटे अभिषेक सिंह हैं या नहीं: कांग्रेस
— Shailesh Trivedi (@shaileshINC) August 4, 2020
अगर नहीं हैं तो अब तक शिकायत क्यों नहीं दर्ज करवाई?
अगर हैं तो पहले झूठ क्यों बोलते रहे रमन सिंह?
विदेश में जमा कालाधन क्या अगुस्टा की दलाली से आया? (1/n)रमन सिंह बताएं कि पनामा पेपर्स वाले अभिषाक ही उनके बेटे अभिषेक सिंह हैं या नहीं: कांग्रेस
— Shailesh Trivedi (@shaileshINC) August 4, 2020
अगर नहीं हैं तो अब तक शिकायत क्यों नहीं दर्ज करवाई?
अगर हैं तो पहले झूठ क्यों बोलते रहे रमन सिंह?
विदेश में जमा कालाधन क्या अगुस्टा की दलाली से आया? (1/n)
ट्विटर पर पूछे सवाल
- रमन सिंह बताएं कि पनामा पेपर्स वाले अभिषाक ही उनके बेटे अभिषेक सिंह हैं या नहीं?
- अगर नहीं हैं तो अब तक शिकायत क्यों नहीं दर्ज करवाई?
- अगर हैं तो पहले झूठ क्यों बोलते रहे रमन सिंह?
- विदेश में जमा कालाधन क्या अगुस्टा की दलाली से आया?
- अब रमन सिंह बता दें कि पनामा पेपर्स में जिस अभिषाक सिंह का नाम है वह उनका पूर्व सांसद बेटा अभिषेक सिंह ही है या नहीं?
- पहले तो रमन सिंह इस बात से इंकार करते रहे कि अभिषेक सिंह अभिषाक सिंह नहीं हैं लेकिन अब वे सच बता दें.
- पनामा पेपर्स में जब अभिषाक सिंह का नाम आया तो रमन सिंह कहते रहे कि वे अभिषाक सिंह को नहीं जानते लेकिन जब से कांग्रेस ने सबूत दिए हैं कि उनके बेटे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ही अभिषाक सिंह हैं तब से वे चुप्पी साधे बैठे हैं.
पढ़ें: EXCLUSIVE: कार सेवा के लिए 300 किमी पैदल चलकर पहुंचे थे अयोध्या, वीरेंद्र पांडेय ने साझा किए अनुभव
- पनामा पेपर्स में 'रमन मेडिकल स्टोर्स, विंध्यवासिनी वार्ड, कवर्धा' का पता है, अगर ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड में कालाधन जमा करवाने के लिए किसी और व्यक्ति ने इस पते का दुरुपयोग किया है तो उन्होंने मुख्यमंत्री रहते इसकी शिकायत क्यों नहीं की?
- अगर वे पहले इसकी शिकायत नहीं कर पाए तो अब भूपेश सरकार से इसकी शिकायत कर दें और कांग्रेस वादा करती है कि सरकार इसकी निष्पक्ष जांच करेगी.
- पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि उनके घर के पते पर विदेश में जमा हुआ कालाधन अगुस्टा हेलिकॉप्टर की धांधली और दलाली से कमाया हुआ पैसा तो नहीं है.
- रमन सिंह छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति जवाबदेह हैं और उन्हें बताना चाहिए कि उनके पते पर खुले खाते में पैसा किसका है और कहां से आया?
- रमन सिंह यह कतई न सोचें कि वे सत्ता से हटते हीं जवाबदेही से मुक्त हो गए हैं
- वे अपने 15 साल के कार्यकाल की हर धांधली, हर कमीशनखोरी और हर दलाली के लिए जवाबदेह हैं और उन्हें जनता को जवाब देना ही होगा.
- अभी पनामा पेपर्स की जांच चल रही है और आज नहीं तो कल सच तो सामने आ ही जाएगा और तब तक जनता की ओर से कांग्रेस सवाल पूछती रहेगी कि छत्तीसगढ़ का नवाज शरीफ कौन है?