ETV Bharat / state

भाजपा का 'भात पर बात' अभियान हुआ फ्लॉप : कांग्रेस - पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पत्रकार वार्ता के दौरान छेरछेरा त्योहार के दिन राज्य सरकार के खिलाफ 'भात पर बात' अभियान शुरू किए जाने का ऐलान किया था, लेकिन यह अभियान जमीनी स्तर पर नहीं दिखा.

Congress says BJPs Bhat Par Baat campaign flopped in raipur
भाजपा का 'भात पर बात' अभियान हुआ फ्लॉप
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 6:37 PM IST

रायपुर: भाजपा ने छेरछेरा के दिन 'भात पर बात' अभियान शुरू करने का ऐलान किया था. इसमें वे धान समर्थन मूल्य सहित किसानों के अन्य मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगने वाली थी, लेकिन कांग्रेस की मानें, तो छेरछेरा के दिन भाजपा की तरफ से शुरू किए जाने वाला 'भात पर बात' पूरी तरह से फेल रहा. इस दिन न तो कार्यकर्ता अभियान में सक्रिय दिखे न ही कहीं 'भात पर बात' हुई. ये आरोप कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने लगाए हैं.

भाजपा का 'भात पर बात' अभियान हुआ फ्लॉप

पढ़ें- विधानसभा के विशेष सत्र को भाजपा ने बताया नियम विरुद्ध

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'छरछेरा पूरे छत्तीसगढ़ का त्योहार है और ऐसे में त्योहार के दिन आंदोलन की घोषणा करके अजय चंद्राकर ने अपनी मानसिकता स्पष्ट कर दी है. उन्हें न तो जनता से कोई समर्थन मिल पाया न ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन को समर्थन दिया न ही नेताओं ने. कुल मिलाकर 'भात पर बात' पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ.

रायपुर: भाजपा ने छेरछेरा के दिन 'भात पर बात' अभियान शुरू करने का ऐलान किया था. इसमें वे धान समर्थन मूल्य सहित किसानों के अन्य मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगने वाली थी, लेकिन कांग्रेस की मानें, तो छेरछेरा के दिन भाजपा की तरफ से शुरू किए जाने वाला 'भात पर बात' पूरी तरह से फेल रहा. इस दिन न तो कार्यकर्ता अभियान में सक्रिय दिखे न ही कहीं 'भात पर बात' हुई. ये आरोप कांग्रेस के संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने लगाए हैं.

भाजपा का 'भात पर बात' अभियान हुआ फ्लॉप

पढ़ें- विधानसभा के विशेष सत्र को भाजपा ने बताया नियम विरुद्ध

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'छरछेरा पूरे छत्तीसगढ़ का त्योहार है और ऐसे में त्योहार के दिन आंदोलन की घोषणा करके अजय चंद्राकर ने अपनी मानसिकता स्पष्ट कर दी है. उन्हें न तो जनता से कोई समर्थन मिल पाया न ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन को समर्थन दिया न ही नेताओं ने. कुल मिलाकर 'भात पर बात' पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ.

Intro:भाजपा का 'भात पर बात' अभियान हुआ फ्लॉप : कांग्रेस

रायपुर । भाजपा द्वारा छेरछेरा के दिन बाद भात पर बात' अभियान की शुरुआत किए जाने का ऐलान किया गया जिसमें वे धान समर्थन मूल्य सहित किसानों के अन्य मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगने वाली थी लेकिन कांग्रेस की मानें तो छेरछेरा के दिन भाजपा द्वारा शुरू किए जाने वाला भात पर बात' अभियान पूरी तरह से फेल रहा इस दिन ना तो कार्यकर्ता अभियान में सक्रिय दिखे ना तो कहीं भात पर बात' की गई।




Body:कांग्रेस संचार विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि छेरछेरा पूरे छत्तीसगढ़ का त्यौहार है और ऐसे में त्यौहार के दिन आंदोलन की घोषणा करके अजय चंद्राकर ने अपनी मानसिकता स्पष्ट कर दी है उन्हें ना तो जनता से कोई समर्थन मिल पाया ना ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन को समर्थन दिया और ना ही नेताओं ने । कुल मिलाकर भात पर बात पूरी तरह से फ्लॉप रहा
बाइट शैलेश नितिन त्रिवेदी प्रदेश अध्यक्ष मीडिया बिहार कांग्रेस



Conclusion:बता दें कि पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पत्रकार वार्ता के दौरान छेरछेरा त्यौहार के दिन राज्य सरकार के खिलाफ भात पर बात' अभियान शुरू किए जाने का ऐलान किया था लेकिन यह अभियान जमीनी स्तर पर नहीं दिखा.
Last Updated : Jan 13, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.