रायपुर : कांग्रेस देश सहित प्रदेश में अडानी के मामले को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का आरोप है कि पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में घोर पूंजीवादी नीतियों से आर्थिक संकट पैदा हुआ है. केंद्र की भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई, एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को निवेश करने को मजबूर कर रही है. इससे गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में है.
रायपुर के चौक में किया प्रदर्शन: विरोध की कड़ी में मंगलवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन जयस्तंभ चौक स्थित एसबीआई कार्यालय के सामने कांग्रेसियों ने किया. यहां कांग्रेस के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को ठगने वाला बताया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें-आम आदमी पार्टी ने चुनावी बजट का लगाया आरोप
केंद्र सरकार को घेरा : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि ''मोदी सरकार ने कहा था-न खाऊंगा न खाने दूंगा. लेकिन अफसोस ये है कि वो खुद भी खा रहे हैं और अपने मित्र अडानी को भी खिला रहे हैं. हमारी जनता ने पैसा स्टेट बैंक और एलआईसी में जमा किया है. 36000 करोड़ रुपए एलआईसी का और 27000 करोड़ एसबीआई का जनता ने जमा किया है, जो देश का राष्ट्रीयकृत बैंक है, उस पैसे को डूबोने का काम मोदी की सरकार ने किया है. आम जनता की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है. कांग्रेस पार्टी की मांग है कि आम जनता का पैसा सुरक्षित हो." इसके साथ ही मरकाम का कहना है कि "जहां जहां विपक्ष की सरकार है उन सरकारों को बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है.''