रायपुर: इससे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम रविवार दोपहर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ले रहे हैं. जिसमें अधिवेशन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी और आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी. 21 फरवरी मंगलवार को आईसीसी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुंच रहे हैं. वे बेंगलुरु से रवाना होकर सुबह 9:30 रायपुर पहुंचेंगे. यहां वे अधिवेशन स्थल का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद एक समीक्षा बैठक लेंगे. बाद में दोपहर 2 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने के लिए ज्यादा लोगों की जरूरत है. यही वजह है कि इस आयोजन के लिए पार्टी एक के बाद एक पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं को जवाबदारी सौंप रही है. हाल ही में पार्टी की ओर से एक सूची जारी की गई. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के साथ समन्वय के लिए 8 और नए नेताओं को जिम्मेदारी दी गई. यह सभी एआईसीसी में सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर है. पार्टी की ओर से जारी सूची में जिन 8 नेताओं का नाम शामिल है. उसमें पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान, हिमाचल के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार गोकुल बुलेट, हर्षवर्धन सपकल, काजी निजामुद्दीन, धीरज गुर्जर, बीएम संदीप, मनोज यादव और नवीन शर्मा है. यह सूची पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी की गई है.
वहीं राष्ट्रीय अधिवेशन के कारण रायपुर में भिलाई में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक सभी होटल और रेस्टोरेंट्स बुक हो चुके हैं. इनकी संख्या 100 से 125 के करीब है. महीनेभर पहले ही होटलों की बुकिंग कर दी गई थी.