रायपुर: पूर्व सीएम रमन सिंह(Former CM Raman Singh) ने प्रदेश में ढाई-ढाई साल (controversy of two and a half years) की राजनीति पर बघेल सरकार को घेरा है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम बघेल के इशारे पर कांग्रेस के विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. इस सत्ता विवाद की वजह से प्रदेश की स्थिति लगातार खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध लगातार बढ़ रहा है. शासन की परत खुल रही है. इस सत्ता विवाद को कांग्रेस को जल्द खत्म करना चाहिए.
सीएम बघेल के इशारे पर दिल्ली गए हैं कांग्रेस विधायक-रमन
ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला और इसके फैसले पर सबकी नजरें हैं. इसका निर्णय कब होगा. छत्तीसगढ़ के विधायक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और केंद्रीय नेतृत्व पर दबाब बना रहे हैं. ये राष्ट्रीय नेतृत्व को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में सरकार से छेड़खानी करेंगे तो ये बर्दाश्त नहीं करेंगे. ये मैसेज उन्होंने केंद्र को दे दिया है. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विधायकों ने यह संदेश आलाकमान को दे दिया है कि छत्तीसगढ़ पंजाब नहीं है. इस तरह की राजनीति को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी ली है. दिल्ली में विधायक हैं वह सीएम बघेल के इशारे पर वहां गए हैं. ये 50 लोग मिलकर एक कारण ढूंढते हैं. यह पूरी प्लानिंग के साथ दिल्ली गए हैं.
विधायक कहीं भी जा सकते हैं-सीएम बघेल
इस मुद्दे पर जब मीडिया ने सीएम बघेल से पूछा कि विधायक दिल्ली क्यों गए हैं. तो वह गुस्से में आग गए. उन्होंने कहा कि विधायक कहीं भी आ जा सकते हैं. मैं विधायक दल का नेता हूं मैं भी विधायकों से मिल सकता हूं.
छत्तीसगढ़ के विधायकों के दिल्ली दौरे का आज छठा दिन है. सूत्रों के मुताबिक करीब 35 विधायक दिल्ली में अभी डेरा डाले हुए हैं. ऐसे में अब सीएम भूपेश बघेल के दिल्ली जाने से एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं. मीडिया द्वारा विधायकों से मिलने के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि विधायक हमेशा आते रहते हैं. मुलाकात होती रहती है. मैंने कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं. वहां से आगे जो निर्देश मिलेंगे, आगे की कार्रवाई करूंगा.