ETV Bharat / state

Congress leaders joined BJP: कांग्रेस का दामन छोड़ कई नेताओं ने ज्वाइन की भाजपा, जानिए कौन हैं ये नेता

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 10:26 PM IST

छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है. ऐसे में अभी से भाजपा ने कांग्रेस को झटका देना शुरू कर दिया है. मंगलवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है. खास बात यह है कि भाजपा में शामिल होने वालों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके लोगों के साथ ही पार्षद और व्यापारी भी शामिल हैं. raipur latest news

Kushabhau Thakre Complex
कांग्रेस का दामन छोड़ कई नेताओं ने ज्वाइन की भाजपा

रायपुर: भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मंगलवार को ढाई सौ से अधिक लोगों ने भाजपा का दामन थामा है. खास बात यह है कि भाजपा में शामिल होने वालों में कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके अब्राहम तिर्की भी हैं, जो कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से 2013 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हैं. वे जनजाति समाज से आते हैं और जशपुर के वरिष्ठ समाजसेवी भी हैं. उनके अलावा पार्षद गोपेश कुमार साहू, भिलाई की उद्यमी संगीता केतन शाह समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा का दामन थामा है.


गमछा पहनाकर भाजपा में कराया प्रवेश: भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा का दामन थामने वालों में कांग्रेसी और उद्योगपति के अलावा समाजसेवी महिलाएं भी शामिल हैं. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे इन दिग्गजों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश साह प्रभारी नितिन नवीन ने गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया है. अब्राहम तिर्की जनजाति समाज से आते हैं. वे उप मंडल अधिकारी के पद से सेवा निवृत्त होने के बाद वर्ष 2013 से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं. युवाओं में खेल भावना के विकास के लिए ग्रामीण स्तर पर खेलों का आयोजन कराते रहे हैं.

Raipur Latest News: 15 मार्च को विधानसभा घेराव से पहले भूपेश सरकार पर गरजे भाजपाई, पीएम आवास योजना पर लगाए गंभीर आरोप

उद्योगपति और समाजसेवी भी रहे शामिल: भाजपा की सदस्यता लेने वालों में गोपेश कुमार साहू भी शामिल हैं, जो साहू समाज के सम्मानित समाज सेवी और पार्षद हैं. उन्होंने अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा में प्रवेश किया. भिलाई से महिला उद्योगपति और समाजसेवी संगीता केतन शाह को उनके सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश कराया गया. वे सामाजिक कार्यों और महिलाओं को आगे बढ़ाने में पिछले कई वर्षों से सक्रिय हैं.



भाजपा की नीति से प्रभावित हो रहे लोग: प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की ओर से देश में किए जा रहे कार्यों के साथ ही भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में आज लोगों ने पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की. उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भी भाजपा प्रवेश किया है. सभी जान चुके हैं कि कांग्रेस केवल एक ही परिवार की पार्टी है. लोग भाजपा की नीतियों को भली भांति जानते हैं, इसलिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं."

रायपुर: भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मंगलवार को ढाई सौ से अधिक लोगों ने भाजपा का दामन थामा है. खास बात यह है कि भाजपा में शामिल होने वालों में कांग्रेस से चुनाव लड़ चुके अब्राहम तिर्की भी हैं, जो कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से 2013 में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हैं. वे जनजाति समाज से आते हैं और जशपुर के वरिष्ठ समाजसेवी भी हैं. उनके अलावा पार्षद गोपेश कुमार साहू, भिलाई की उद्यमी संगीता केतन शाह समेत बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा का दामन थामा है.


गमछा पहनाकर भाजपा में कराया प्रवेश: भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा का दामन थामने वालों में कांग्रेसी और उद्योगपति के अलावा समाजसेवी महिलाएं भी शामिल हैं. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे इन दिग्गजों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और प्रदेश साह प्रभारी नितिन नवीन ने गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया है. अब्राहम तिर्की जनजाति समाज से आते हैं. वे उप मंडल अधिकारी के पद से सेवा निवृत्त होने के बाद वर्ष 2013 से सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं. युवाओं में खेल भावना के विकास के लिए ग्रामीण स्तर पर खेलों का आयोजन कराते रहे हैं.

Raipur Latest News: 15 मार्च को विधानसभा घेराव से पहले भूपेश सरकार पर गरजे भाजपाई, पीएम आवास योजना पर लगाए गंभीर आरोप

उद्योगपति और समाजसेवी भी रहे शामिल: भाजपा की सदस्यता लेने वालों में गोपेश कुमार साहू भी शामिल हैं, जो साहू समाज के सम्मानित समाज सेवी और पार्षद हैं. उन्होंने अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा में प्रवेश किया. भिलाई से महिला उद्योगपति और समाजसेवी संगीता केतन शाह को उनके सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश कराया गया. वे सामाजिक कार्यों और महिलाओं को आगे बढ़ाने में पिछले कई वर्षों से सक्रिय हैं.



भाजपा की नीति से प्रभावित हो रहे लोग: प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की ओर से देश में किए जा रहे कार्यों के साथ ही भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में आज लोगों ने पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की. उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भी भाजपा प्रवेश किया है. सभी जान चुके हैं कि कांग्रेस केवल एक ही परिवार की पार्टी है. लोग भाजपा की नीतियों को भली भांति जानते हैं, इसलिए बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.