ETV Bharat / state

Congress convention effect on air fair एयर टिकट्स हुए महंगे, तीन से चार गुना बढ़े दाम

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 4:27 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 5:04 PM IST

यदि आप 24 से 26 फरवरी के बीच रायपुर आ रहे हैं या फिर तत्काल कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार एयर टिकट्स के दाम जरुर देख लें .पहले के मुकाबले इन दिनों टिकट्स के दाम आसमान छू रहे हैं. कांग्रेस महाधिवेशन के कारण अचानक टिकट्स के दामों में तीन से चार गुना तक बढ़ोतरी हुई है.

Congress convention effect on air fair
एयर टिकट्स हुए महंगे

रायपुर : छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. 85 वां अधिवेशन में शामिल होने के लिए देशभर के कांग्रेस के छोटे बड़े और दिग्गज नेता रायपुर पहुंचेंगे. जिसका असर रायपुर आने जाने वाली उड़ानों पर पड़ रहा है. दूसरे शहरों से आने यहां आने वाली फ्लाइट की टिकटों की कीमत के दाम तीन से चार गुने बढ़ गए हैं. गिनती के ही टिकट उपलब्ध हैं. जिनकी कीमत 13 से 17 हजार रुपए तक पहुंच चुकी हैं. इसी तरह अन्य शहरों से रायपुर की फ्लाइट के दाम भी बढ़ गए हैं.



23 से 26 तक टिकट मिलना मुश्किल : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय कांग्रेस महाधिवेशन होने जा रहा है. यह अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक होना है. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. अभी से कांग्रेसी नेताओं का रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. यह सिलसिला 26 फरवरी तक रहेगा. ऐसे में 23 से 26 फरवरी तक फ्लाइट की टिकट मिल पाना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- जानिए कब कब हुआ कांग्रेस का अधिवेशन

क्या हैं अभी टिकट्स के दाम : ट्रैवल एजेंसी के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि "' 23 से 26 तक रायपुर पहुंचने वाली ज्यादातर फ्लाइटों की टिकट बुक हो चुकी है. जो टिकट मिल भी रही है, उसके दाम 3 से 4 गुना अधिक है. दिल्ली से रायपुर के लिए यदि 2 महीने पहले कोई टिकट बुक कराते हैं तो 35 सौ से 4 हजार लग जाता है. उसके बाद धीरे-धीरे जैसी ही तारीखें नजदीक आती है वैसे वैसे सीट फुल होते जाते हैं. टिकटों के दाम भी बढ़ते जाते हैं.''

ट्रैवल एजेंसी के संचालक कीर्ति व्यास के मुताबिक ''वर्तमान में दिल्ली से रायपुर की टिकट 13 से 17 हजार रुपये की मिल रही है. भोपाल से रायपुर 10 से 12 हजार के आसपास है. मुम्बई से रायपुर की टिकटों की कीमत भी 8 से 10 हजार रुपये है. रायपुर से अन्य शहरों में जाने के लिए अगले चार से पांच दिनों की टिकटें भी इसी तरह महंगी हैं.''

रायपुर : छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. 85 वां अधिवेशन में शामिल होने के लिए देशभर के कांग्रेस के छोटे बड़े और दिग्गज नेता रायपुर पहुंचेंगे. जिसका असर रायपुर आने जाने वाली उड़ानों पर पड़ रहा है. दूसरे शहरों से आने यहां आने वाली फ्लाइट की टिकटों की कीमत के दाम तीन से चार गुने बढ़ गए हैं. गिनती के ही टिकट उपलब्ध हैं. जिनकी कीमत 13 से 17 हजार रुपए तक पहुंच चुकी हैं. इसी तरह अन्य शहरों से रायपुर की फ्लाइट के दाम भी बढ़ गए हैं.



23 से 26 तक टिकट मिलना मुश्किल : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय कांग्रेस महाधिवेशन होने जा रहा है. यह अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक होना है. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. अभी से कांग्रेसी नेताओं का रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. यह सिलसिला 26 फरवरी तक रहेगा. ऐसे में 23 से 26 फरवरी तक फ्लाइट की टिकट मिल पाना मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- जानिए कब कब हुआ कांग्रेस का अधिवेशन

क्या हैं अभी टिकट्स के दाम : ट्रैवल एजेंसी के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि "' 23 से 26 तक रायपुर पहुंचने वाली ज्यादातर फ्लाइटों की टिकट बुक हो चुकी है. जो टिकट मिल भी रही है, उसके दाम 3 से 4 गुना अधिक है. दिल्ली से रायपुर के लिए यदि 2 महीने पहले कोई टिकट बुक कराते हैं तो 35 सौ से 4 हजार लग जाता है. उसके बाद धीरे-धीरे जैसी ही तारीखें नजदीक आती है वैसे वैसे सीट फुल होते जाते हैं. टिकटों के दाम भी बढ़ते जाते हैं.''

ट्रैवल एजेंसी के संचालक कीर्ति व्यास के मुताबिक ''वर्तमान में दिल्ली से रायपुर की टिकट 13 से 17 हजार रुपये की मिल रही है. भोपाल से रायपुर 10 से 12 हजार के आसपास है. मुम्बई से रायपुर की टिकटों की कीमत भी 8 से 10 हजार रुपये है. रायपुर से अन्य शहरों में जाने के लिए अगले चार से पांच दिनों की टिकटें भी इसी तरह महंगी हैं.''

Last Updated : Feb 22, 2023, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.