रायपुर: कांग्रेस के संचार प्रमुख पवन खेड़ा छत्तीसगढ़ के दौरे पर (Congress communications chief Pawan Khera) हैं. उन्होंने शनिवार को छत्तीसगढ़ के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय रायपुर में पत्रकार वार्ता ली. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना (Pawan Khera visit to Chhattisgarh ) साधा. उन्होंने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. पवन खेड़ा ने कहा कि "सत्तारूढ़ दल के तार सीधे आतंकवादियों से जुड़े हुए हैं. कांग्रेस पार्टी आतंकवाद पर राजनीति के पक्ष में कभी नहीं रही (Pawan Khera allegation of links with terrorists on BJP) है ,लेकिन आज जो हालात हैं और जिस तरह से एक के बाद एक घटनाओं में लगातार आतंकियों तथा अपराधियों के तार भाजपा से जुड़े मिले हैं. भाजपा राष्ट्रवाद की आड़ में देश के साथ कितना घिनौना खेल खेल रही है यह सभी को जानना जरूरी है."
कन्हैयालाल की हत्या का आरोपी बीजेपी कार्यकर्ता-खेड़ा: पवन खेड़ा ने कहा कि "कन्हैया लाल की हत्या में शामिल एक आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी बीजेपी का कार्यकर्ता निकला. उसने बकायदा बीजेपी नेताओं की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली थी. मीडिया रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि राजस्थान विधानसभा के बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया के दामाद और पूर्व पार्षद अतुल चंडालिया की फैक्ट्री में वह काम कर चुका है. बीजेपी के कई कार्यक्रमों में रियाज को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ देखा गया है"
ये भी पढ़ें: BJP सरकार ने आतंकी मसूद अजहर को कंधार ले जाकर छोड़ा था : आजाद
"तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी निकला": पवन खेड़ा ने कहा कि" जम्मू कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों में से एक तालिब हुसैन शाह भाजपा का पदाधिकारी निकला .इसका बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ देश के गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी तस्वीर है. जब यह पकड़ा गया था वह पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं पर हमले की योजना बना रहा था".
पवन खेड़ा के बीजेपी पर गंभीर आरोप: पवन खेड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि "भारतीय जनता पार्टी आतंकवाद में आत्मनिर्भर हो रही है. हाल ही में अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के कथित मास्टरमाइंड इरफान खान का संबंध निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा जुड़ा है. राणा दंपत्ति का बीजेपी से क्या रिश्ता है यह किसी से छुपा नहीं है.इरफान खान ,नवनीत राणा का प्रचार करता था"आतंकवादी मसूद अजहर को भी भाजपा की सरकार ने छोड़ा था. जिसके बाद उसने देश में कई आतंकी वारदात को अंजाम दिया. पुलवामा में जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता था. वहां 200 किलो आरडीएक्स कैसे पहुंचा इसका जवाब अभी तक देश को नहीं मिला है .इसकी जांच अभी तक क्यों नहीं हुई यह भी एक सवाल है"
"जनता बीजेपी के खोखले राष्ट्रवाद को पहचाने": पत्रकार वार्ता में पवन खेड़ा ने कहा कि" हम जनता से अपील करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के खोखले राष्ट्रवाद को जनता पहचाने. राष्ट्रवाद की आड़ में भाजपा देश के साथ ही खेल खेल रही है. जनता को इस विषय में सवाल भी करना चाहिए और सोचना भी चाहिए"
ये भी पढ़ें: जे पी नड्डा का बड़ा आरोप, इस्लामिक आतंकियों का ब्रीडिंग सेंटर बन गया केरल
रमन सिंह पर पवन खेड़ा का हमला: पवन खेड़ा ने कहा कि "7 दिन पहले मैंने उदयपुर की घटना में शामिल मोहम्मद रियाज अत्तारी का बीजेपी से संबंध होने पर प्रेस वार्ता ली थी .लेकिन अभी तक भाजपा की ओर से उसका कोई खंडन नहीं आया .अगर खंडन भी आता है तो रमन सिंह जैसे नेताओं का जिन्हें आज कोई पूछता नहीं है. रमन सिंह कहीं भी चलते फिरते फोटो खिंचवा लेते हैं. रमन सिंह ना ही अखबार पढ़ते हैं और ना ही उन्हें कोई ज्ञान है कि क्या हो रहा है. एक अखबार ने इस पूरे विषय पर वीडियो बनाया उस पर इतना दबाव आ गया कि उस मीडिया संस्थान को वीडियो हटाना पड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबराए हुए हैं क्योंकि अब उनकी असलियत लोगों के सामने आ गई है, और वे डरे हुए हैं. डरा हुआ आदमी कभी ईडी के पीछे छिपेगा, कभी सीबीआई के पीछे छिपेगा, मीडिया पर दबाव डालेगा और यही सब चल रहा है"
"नूपुर शर्मा मामले में लोग कानून अपने हाथ में न लें": नूपुर शर्मा को मिल रही धमकी के बारे में पवन खेरा ने कहा कि" किसी अपराधी को इस तरह की धमकी मिलना सही नहीं है .उनसे गलती हुई अपराध हुआ. उनके खिलाफ कानून अपनी कार्रवाई करेगा . लेकिन कोई अपने हाथ में कानून ले ले. इस तरह से कहे कि फांसी होगी. मौत की सजा मिलेगी यह सब गलत बात है. हमारा देश कानून के हिसाब से चलेगा, किसी के प्राइवेट कानून से नहीं चलेगा. चाहे वह नूपुर शर्मा हो, भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हों. लेकिन कांग्रेस पार्टी इस तरह की धमकियों के खिलाफ है".