रायपुर: रायपुर में रविवार को कांग्रेस ने संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया. इस मेगा मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और सीएम भूपेश बघेल के साथ तमाम कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. संभागीय सम्मेलन के जरिए कांग्रेस ने प्रदेश में 75 प्लस सीट जीतने का संदेश कार्यकर्ताओं को दिया है. कांग्रेस के रायपुर के इस संभागीय सम्मेलन में विधानसभा चुनाव 2023 में जीत का दावा पार्टी के सभी नेताओं ने किया. इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार भी किया गया और कार्यकर्ताओं को बघेल सरकार की पांच साल की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने की बात कही गई. सीएम भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने बूथ मैनेजमेंट, कांग्रेस का इतिहास, यूपीए सरकार के 10 साल और बघेल सरकार की पांच साल की खूबियों के बल पर चुनाव लड़ने की बात कही है.
बंपर जीत का शैलजा ने किया दावा: इस सम्मेलन के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि" 13 जून को अंबिकापुर में हम कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन करने जा रहे हैं. रायपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता संभागीय सम्मेलन में जुटे. इस सम्मेलन में हमने अपने कार्यकर्ताओं को 75 प्लस सीट जीतने के लिए संदेश दिया. साल 2018 में विधानसभा चुनाव में हमने बीजेपी के 15 साल के कुशासन को उखाड़ फेंकने का काम किया था. इस बार हम अपने काम की बदौलत चुनाव लड़ेंगे. राज्य में लगातार विकास हो रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास के काम को लेकर हम चुनाव में जाएंगे और फिर बड़ी जीत दर्ज करेंगे."
पिछली बार जीत के पीछे दो वजह थी. पहला भाजपा के 15 साल का कुशासन, दूसरा हमारे लोगों की मेहनत. इस बार हमारी सरकार का कार्य सर्वोपरि है. छत्तीसगढ़ में बहुत काम हुए हैं हमारे राज्य का एक-एक नागरिक आज अपने आप को सशक्त महसूस कर रहा है. शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हुए हैं. मैंने खुद क्लीनिक , मेडिकल हॉल ,जेनेरिक मेडिसिन की दुकान और स्कूल देखे हैं. जो कि वर्ल्ड क्लास हैं. सोच नहीं सकते थे कि एक साधारण परिवार से आने वाले बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल कर पाएंगे. अपने काम के दम पर आज हम कह सकते हैं कि जनता हमारे साथ है. जन जन के पास जाकर हमारे कार्यकर्ता मेहनत करेंगे और हमारे नेताओं,राहुल गांधी, सोनिया गांधी का संदेश लेकर जाएंगे. इस बार फिर से बहुत भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी: कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़
"बीजेपी के दावे झूठे साबित होंगे": बीजेपी के 65 सीट जीतने के दावे पर कुमारी शैलजा ने कहा कि" बीजेपी इस तरह के झूठ के दावे करती रहती है. हरियाणा में भी इन्होंने 75 पार का नारा दिया था. ऐसा ही दावा किया था. लेकिन खींचतान कर वह 40 सीट तक पहुंच पाए. अब हरियाणा में भी बीजेपी में खटपट शुरू हो गई है. आने वाले समय में बीजेपी के लोग बीजेपी को छोड़कर दूसरे पार्टियों में और कांग्रेस में शामिल होने का काम करेंगे."
आज के दिन देश में विचारधारा के बदलाव का काम शुरू हो गया. बीजेपी ने हमारी संस्कृति को दूषित करने का काम किया है. उनकी असलियत खुल गई है. आज का युवा इस बात को समझ चुका है. जहां जहां बीजेपी ने तोड़फोड़ की, वहां बीजेपी को झटका लगेगा. राहुल जी ने कहा है कि नफरत छोड़ो और मोहब्बत की दुकान खोलो. लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं. बस्तर में भी कांग्रेस का फोकस है. लोग इससे जुड़ रहे हैं. हमने बस्तर में बहुत बड़ा कार्यक्रम किया. इसमें प्रियंका जी जुड़ी. बस्तर बहुत मजबूत क्षेत्र है. बीजेपी के समय में बस्तर ने जो दुख के दिन देखे हैं. वह बस्तरवासी अब दोबारा नहीं देखना चाहेंगे: कुमारी शैलजा, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, छत्तीसगढ़
सरकार की उपलब्धियों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "हम सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच जाएंगे. इस संभागीय सम्मेलन में इस बात को लेकर चर्चा हुई. बीजेपी लगातार छत्तीसगढ़ में झूठ फैलाने का काम कर रही है. गिरिराज सिंह आए थे. उन्होंने धर्मांतरण और डीलिस्टिंग के बारे में बोला. आपकी केंद्र में सरकार है. संसद में आप बहुमत में है तो आप इसको लेकर कानून लागू कर दें."
अरुण साव कह रहे थे कि धान केंद्र सरकार खरीदती है. ये लोग कितना झूठ बोलेंगे. हम लोग धान खरीदी करते हैं. एक एक पाई हम लोग देते हैं. ये लोग कितना भी झूठ बोलेंगे. बैंक से कर्ज हम लोग लेते हैं. हम लोग धान की खरीदी करते हैं. एक-एक पाई हम लोग किसानों को देते हैं. यदि ऐसा था तो रमन सिंह ने 10 क्विंटल धान की खरीदी क्यों की थी. हम तो 15 क्विंटल धान खरीद रहे हैं. इस साल से 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला किया है. राज्य सरकार धान खरीदती है. वह कितना झूठ बोलेंगे जनता अब उनके बरगलाने में नहीं आने वाली है.: भूपेश बघेल, सीएम
"बीजेपी शासनकाल में देश की इकोनॉमी चौपट": भाजपा के शासनकाल में देश पर कर्ज बढ़ा है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को श्वेत पत्र दिया है. इस सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि" पूरे देश में जितने राज्य है, उसमें सबसे ज्यादा कर्ज केंद्र का है. आज पूरे देश में केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा कर्ज लिया है. FRBM एक्ट(Fiscal Responsibility and Budget Management Act) के तहत तीन प्रतिशत तक आप लोन ले सकते हैं. लेकिन यह सात परसेंट तक पहुंच चुका है. जो 2 गुना से भी अधिक है. भारत सरकार की अर्थव्यवस्था बिल्कुल चौपट है"
उड़ान योजना बंद करने को लेकर बोले सीएम: सीएम भूपेश बघेल ने उड़ान योजना बंद करने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि" उड़ान योजना बंद कर दिए हैं. मैं अरुण साव से कहना चाहूंगा कि आप इधर-उधर की बात मत करो. आपके लोकसभा क्षेत्र में हमने 45 करोड़ रुपये देकर एयरपोर्ट बनाया है. उड़ान योजना को आपने बंद कर दिया. अरुण साव अपने लोकसभा क्षेत्र में तो उड़ान शुरू कराएं. पार्टी में आपकी चलती नहीं है क्या , क्या सरकार आपकी नहीं सुनती है. भाजपा के पास बिल्कुल कोई मुद्दा नहीं है. केंद्र सरकार की उपलब्धि नहीं है. ना ही इन्होंने राज्य को कुछ दिया है. वह तो राज्य सरकार के दम पर जितनी योजनाएं हम लोगों ने चलाएं हैं. वह हमारी योजनाएं हैं. उन पर हमारा अधिकार है और उस आधार पर हमने काम किया है और अब छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा होती है"
संभागीय सम्मेलन से कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी का ब्लू प्रिंट तैयार करना शुरू कर दिया है. पार्टी का फोकस 75 प्लस पर है.संभागीय सम्मेलन से कांग्रेस अब सत्ता को दोबारा बरकरार रखने की जुगत में है.