ETV Bharat / state

कांग्रेस का बीजेपी बड़ा हमला, पिछली रमन सरकार पर 17000 गायों की हत्या और 1677 करोड़ के घोटाले का आरोप - गौठानों को लेकर बीजेपी

छत्तीसगढ़ में गाय पर के नाम पर शुरू सियासत थमने का नाम नहीं ले रही. गौठानों को लेकर बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए सोमवार को कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है. पिछली रमन सरकार पर कांग्रेस नेताओं ने एक एक कर कई गंभीर आरोप लगाए है.

privious Raman government
कांग्रेस का बीजेपी बड़ा हमला
author img

By

Published : May 22, 2023, 11:12 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गाय के नाम पर कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर है. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने सोमवार को राजीव भवन में पत्रकारवार्ता में बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "रमन राज में 17000 गायों की हत्या हुई. 1677 करोड़ रुपए का गौशाला के नाम पर घोटाला किया गया. गौठान निरीक्षण करने वाले भाजपा के नेता गौशाला जाने की हिम्मत न करें."


भाजपा पर गौठान को बदनाम करने का आरोप: सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार देश की अकेली सरकार है जो गांव के गोधन और अन्य पशुओं के लिए गोठान बना कर गोसेवा कर रही है. भाजपा को इसमें भी पीड़ा हो रही है, भाजपा गोठानों को बदनाम करने के लिए अभियान चला रही, जबकि गौठानों और गोधन न्याय योजना की तारीफ पूरे देश में हो रही. भाजपा को गौठान और गौशाला के बीच का मूल फर्क ही नहीं मालूम. गौठान छत्तीसगढ़ की वर्षों की पुरातन परंपरा है. हमारी सरकार ने गांवों के उसी गोठान को संवारने का काम किया है."

यह भी पढ़ें-

  1. Raipur News: डबल इंजन की सरकार को जनता ने नकार दिया: सीएम भूपेश बघेल
  2. balodabazaar: क्यों विवादों में आया सीएम का भेंट मुलाकात कार्यक्रम ?
  3. Balodabazaar: गौठान घोटाले के आरोपों पर सीएम ने बीजेपी को दिया ये जवाब

गौशाला को नाम पर घपले घोटाले का आरोप: कांग्रेस के मुताबिक भाजपा के समय में 15 साल तक 115 गौशालाओं को प्रतिदिन 28 लाख 75 हजार रुपए से अधिक राशि दी जाती रही. एक साल में 1 अरब 4 करोड़ 93 लाख 75 हजार, 15 साल में 1560 करोड़ गौशालाओं में चारे के नाम पर दिया गया. 20 हजार रुपए पशुओं की दवाइयों के लिए हर माह दिया जाता था. प्रत्येक गौशाला को एक साल में 2 लाख 40 हजार रुपया दिया गया. 115 गोशाला को एक साल दवाई के नाम से 2 करोड़ 76 लाख रु. 15 साल में 41.5 करोड़ रुपए के करीब दिया गया. शेड निर्माण, बोरवेल, बिजली व्यवस्था के अलावा अन्य खर्चों के नाम से 76 करोड़ की बंदरबांट की गई.

पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रवक्ता आरपी सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, नितिन भंसाली, अजय साहू, सुरेंद्र वर्मा, मणी प्रकाश वैष्णव भी मौजूद थे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में गाय के नाम पर कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर है. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने सोमवार को राजीव भवन में पत्रकारवार्ता में बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "रमन राज में 17000 गायों की हत्या हुई. 1677 करोड़ रुपए का गौशाला के नाम पर घोटाला किया गया. गौठान निरीक्षण करने वाले भाजपा के नेता गौशाला जाने की हिम्मत न करें."


भाजपा पर गौठान को बदनाम करने का आरोप: सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार देश की अकेली सरकार है जो गांव के गोधन और अन्य पशुओं के लिए गोठान बना कर गोसेवा कर रही है. भाजपा को इसमें भी पीड़ा हो रही है, भाजपा गोठानों को बदनाम करने के लिए अभियान चला रही, जबकि गौठानों और गोधन न्याय योजना की तारीफ पूरे देश में हो रही. भाजपा को गौठान और गौशाला के बीच का मूल फर्क ही नहीं मालूम. गौठान छत्तीसगढ़ की वर्षों की पुरातन परंपरा है. हमारी सरकार ने गांवों के उसी गोठान को संवारने का काम किया है."

यह भी पढ़ें-

  1. Raipur News: डबल इंजन की सरकार को जनता ने नकार दिया: सीएम भूपेश बघेल
  2. balodabazaar: क्यों विवादों में आया सीएम का भेंट मुलाकात कार्यक्रम ?
  3. Balodabazaar: गौठान घोटाले के आरोपों पर सीएम ने बीजेपी को दिया ये जवाब

गौशाला को नाम पर घपले घोटाले का आरोप: कांग्रेस के मुताबिक भाजपा के समय में 15 साल तक 115 गौशालाओं को प्रतिदिन 28 लाख 75 हजार रुपए से अधिक राशि दी जाती रही. एक साल में 1 अरब 4 करोड़ 93 लाख 75 हजार, 15 साल में 1560 करोड़ गौशालाओं में चारे के नाम पर दिया गया. 20 हजार रुपए पशुओं की दवाइयों के लिए हर माह दिया जाता था. प्रत्येक गौशाला को एक साल में 2 लाख 40 हजार रुपया दिया गया. 115 गोशाला को एक साल दवाई के नाम से 2 करोड़ 76 लाख रु. 15 साल में 41.5 करोड़ रुपए के करीब दिया गया. शेड निर्माण, बोरवेल, बिजली व्यवस्था के अलावा अन्य खर्चों के नाम से 76 करोड़ की बंदरबांट की गई.

पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रवक्ता आरपी सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, नितिन भंसाली, अजय साहू, सुरेंद्र वर्मा, मणी प्रकाश वैष्णव भी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.