ETV Bharat / state

सड़क पर सियासत, रोड की खुदाई पर भाजपा-कांग्रेस पर बरसे गुढ़ियारीवासी - रायपुर

गुढ़ियारी सड़क की खोदाई का काम फिर से चालू कर दिया गया है. इससे आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. वहीं इस सड़क को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने पहले हुए सड़क के निर्मीण को भ्रष्टाचार में लिप्त होना बताया है, तो वहीं भाजपा ने अपना बीच-बचाव करते हुए इसे लोगों की जरूरत बताई है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 5:47 PM IST

Updated : Jul 14, 2019, 7:33 PM IST

रायपुर : राजधानी में इन दिनों सड़कों की उधेड़बुन का खेल चल रहा है, जो सड़क महीनेभर पहले विधानसभा चुनाव के दौरान बनाई गई थी, अब उन्हीं सड़कों को खोदा जा रहा है. वहीं इन सड़कों को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस-भाजपा इस मामले में भष्ट्राचार का आरोप लगा रही है. भाजपा का कहना है कि लोगों की जरूरत के मुताबिक काम किया गया होगा.

बनने के 7 महीने बाद ही खोद दी गई सड़क

दरअसल, ये पूरा मामला गुढ़ियारी का है. विधानसभा चुनाव के पहले कई सड़कों की मरम्मत डामरीकरण और नवनिर्माण हुआ था, जिसे एक बार फिर तोड़कर पाइप लाइन बिछाने की तैयारी की जा रही है, ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि तत्कालीन भाजपा सरकार की ओर से आनन-फानन में पानी टंकी का भी निर्माण किया गया था. पानी को घरों तक पहुंचाने के लिए पाइप कनेक्शन नहीं बिछाया गया था. वहीं इस अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए कांग्रेस ने सड़कों की खोदाई शुरू कर दी है. इससे सबसे ज्यादा परेशान आम जनता हो रही है. उनका कहना है कि जब जो काम किया जाना था तब वो किया नहीं गया. अब बारिश के मौसम में सड़कों पर किए गड्ढ़ों की वजह से दो कदम भी चलना मुश्किल हो गया है.

जनता के बर्बाद होने वाले पैसे बच सकते थे
लोगों का यह भी कहना है कि शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते आज जनता के लाखों करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहे हैं. यदि इसी पाइपलाइन को सड़क बनाने के पहले बिछाया गया होता, तो जनता के बर्बाद होने वाले उस पैसे को बचाया जा सकता था. वहीं कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि प्रदेश के पूर्व मंत्री जापान गए थे, वहां की व्यवस्था देखने के लिए, लेकिन वहां से आने के बाद भी उन व्यवस्थाओं पर अमल करने के बजाय न फिल्टर प्लांट लगाए गए न ही पाइप-लाइन बिछाई गई. उल्टा पानी की टंकी और सड़क का निर्माण कर दिया गया.

दबावपूर्वक इन सड़कों का हुआ निर्माण
वहीं रायपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मैनन का कहना है कि भाजपा के शासनकाल में 3 साल पहले पानी की टंकी का निर्माण किया गया. इसके बाद विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सड़क बनाने का प्रपोजल आया जिस पर उन्होंने आपत्ति भी जताई थी कि पाइप लाइन बिछाने के बाद ही सड़क का निर्माण किया जाए, लेकिन तत्कालीन मंत्री द्वारा दबावपूर्वक इन सड़कों का निर्माण कराया गया.

मजबूरन खुदाई करनी पड़ी
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अब हालत ऐसे है कि हमें मजबूरन बस पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई करनी पड़ रही है, जिसका हमें भी दुख है. उन्होंने तत्कालीन भाजपा सरकार के मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सड़कों का निर्माण राजनीतिक लाभ के साथ अपनों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया था. हालांकि बातचीत के अंत में उन्होंने यह कहा कि पाइप लाइन बिछाने के बाद जो सड़क बनेंगी उसे दोबारा नहीं खोदा जाएगा.

कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के लिए हुआ निर्माण
क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए की विधानसभा चुनाव के पहले आनन-फानन में सड़कों का निर्माण कहीं न कहीं कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के लिए किया गया था. उन्होंने कहा कि जब पानी की टंकी का निर्माण हो रहा था उस दौरान फिल्टर प्लांट से टंकी तक पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन क्यों नहीं बिछाई गई.

जरूरतों को देखते हुए तत्काल निर्माण हुआ होगा
वह इस मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कई बार जनता की मांग और जरूरतों को देखते हुए कुछ निर्माण कार्य तत्काल कराने पड़ते हैं. वह समय और परिस्थिति पर निर्भर होते हैं. यही वजह रही होगी कि पानी की टंकी के निर्माण के दौरान पाइप लाइन नहीं बिछाई गई हो और सड़कों का निर्माण करा दिया गया होगा. सड़कों में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्होंने यह जरूर कहा है कि लापरवाही की वजह से यह जनता के पैसे का अपव्यय हुआ है.

रायपुर : राजधानी में इन दिनों सड़कों की उधेड़बुन का खेल चल रहा है, जो सड़क महीनेभर पहले विधानसभा चुनाव के दौरान बनाई गई थी, अब उन्हीं सड़कों को खोदा जा रहा है. वहीं इन सड़कों को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस-भाजपा इस मामले में भष्ट्राचार का आरोप लगा रही है. भाजपा का कहना है कि लोगों की जरूरत के मुताबिक काम किया गया होगा.

बनने के 7 महीने बाद ही खोद दी गई सड़क

दरअसल, ये पूरा मामला गुढ़ियारी का है. विधानसभा चुनाव के पहले कई सड़कों की मरम्मत डामरीकरण और नवनिर्माण हुआ था, जिसे एक बार फिर तोड़कर पाइप लाइन बिछाने की तैयारी की जा रही है, ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि तत्कालीन भाजपा सरकार की ओर से आनन-फानन में पानी टंकी का भी निर्माण किया गया था. पानी को घरों तक पहुंचाने के लिए पाइप कनेक्शन नहीं बिछाया गया था. वहीं इस अधूरे निर्माण को पूरा करने के लिए कांग्रेस ने सड़कों की खोदाई शुरू कर दी है. इससे सबसे ज्यादा परेशान आम जनता हो रही है. उनका कहना है कि जब जो काम किया जाना था तब वो किया नहीं गया. अब बारिश के मौसम में सड़कों पर किए गड्ढ़ों की वजह से दो कदम भी चलना मुश्किल हो गया है.

जनता के बर्बाद होने वाले पैसे बच सकते थे
लोगों का यह भी कहना है कि शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते आज जनता के लाखों करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहे हैं. यदि इसी पाइपलाइन को सड़क बनाने के पहले बिछाया गया होता, तो जनता के बर्बाद होने वाले उस पैसे को बचाया जा सकता था. वहीं कुछ लोगों का यह भी आरोप है कि प्रदेश के पूर्व मंत्री जापान गए थे, वहां की व्यवस्था देखने के लिए, लेकिन वहां से आने के बाद भी उन व्यवस्थाओं पर अमल करने के बजाय न फिल्टर प्लांट लगाए गए न ही पाइप-लाइन बिछाई गई. उल्टा पानी की टंकी और सड़क का निर्माण कर दिया गया.

दबावपूर्वक इन सड़कों का हुआ निर्माण
वहीं रायपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मैनन का कहना है कि भाजपा के शासनकाल में 3 साल पहले पानी की टंकी का निर्माण किया गया. इसके बाद विधानसभा चुनाव के ठीक पहले सड़क बनाने का प्रपोजल आया जिस पर उन्होंने आपत्ति भी जताई थी कि पाइप लाइन बिछाने के बाद ही सड़क का निर्माण किया जाए, लेकिन तत्कालीन मंत्री द्वारा दबावपूर्वक इन सड़कों का निर्माण कराया गया.

मजबूरन खुदाई करनी पड़ी
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अब हालत ऐसे है कि हमें मजबूरन बस पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई करनी पड़ रही है, जिसका हमें भी दुख है. उन्होंने तत्कालीन भाजपा सरकार के मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सड़कों का निर्माण राजनीतिक लाभ के साथ अपनों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया था. हालांकि बातचीत के अंत में उन्होंने यह कहा कि पाइप लाइन बिछाने के बाद जो सड़क बनेंगी उसे दोबारा नहीं खोदा जाएगा.

कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के लिए हुआ निर्माण
क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने पूर्व सरकार पर आरोप लगाते हुए की विधानसभा चुनाव के पहले आनन-फानन में सड़कों का निर्माण कहीं न कहीं कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के लिए किया गया था. उन्होंने कहा कि जब पानी की टंकी का निर्माण हो रहा था उस दौरान फिल्टर प्लांट से टंकी तक पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन क्यों नहीं बिछाई गई.

जरूरतों को देखते हुए तत्काल निर्माण हुआ होगा
वह इस मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कई बार जनता की मांग और जरूरतों को देखते हुए कुछ निर्माण कार्य तत्काल कराने पड़ते हैं. वह समय और परिस्थिति पर निर्भर होते हैं. यही वजह रही होगी कि पानी की टंकी के निर्माण के दौरान पाइप लाइन नहीं बिछाई गई हो और सड़कों का निर्माण करा दिया गया होगा. सड़कों में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से नकारते हुए उन्होंने यह जरूर कहा है कि लापरवाही की वजह से यह जनता के पैसे का अपव्यय हुआ है.

Intro:रायपुर। राजधानी में इन दिनों सड़कों की उधेड़बुन का खेल चल रहा है जो सड़क के चंद महीने पहले विधानसभा चुनाव के दौरान बनाई गई थी अब उन्ही सड़को को खोदा जा रहा है इस तरह से जनता की गाढ़ी मेहनत की कमाई को शासन प्रशासन के द्वारा बर्बाद किया जा रहा है। कई जगहों पर तो सड़कों के खुद जाने के बाद दो पहिया वाहन के निकलने की भी जगह नहीं बची है इस पूरे सड़क उधेड़बुन खेल के पीछे राजनीतिक लाभ लेना या फिर कमीशन खोरी के आरोप लग रहा है।




Body:हम बात कर रहे हैं गुढ़ियारी क्षेत्र की। जहां विधानसभा चुनाव के पहले कई सड़कों की मरम्मत डामरीकरण और नव निर्माण किया गया लेकिन 7 महीने बाद ही अब इन सड़कों की खुदाई जोरों पर है इन सड़कों को पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदा जा रहा है जो सड़क आम जनता के आवागमन के लिए सहूलियत दे रही थी अब उन्हें सड़कों पर खुदाई की वजह से दो कदम चलना भी दूभर हो गया है

लोगों की मानें तो विधानसभा चुनाव के दौरान इन सड़कों का निर्माण किया गया था लेकिन अब इन्हें पानी की पाइपलाइन बिछाने के नाम पर खोदा जा रहा है जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही किसी बड़ी दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है क्योंकि बरसात का सीजन होने के कारण इन गड्ढों में पानी भर जाने की स्थिति में कोई बड़ा सड़क हादसा भी हो सकता है इसके अलावा लोगों का यह भी कहना है कि शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते आज जनता के लाखों करोणों रुपए बर्बाद हो रहे हैं यदि इसी पाइपलाइन को सड़क बनने के पहले बिछा दिया जाता तो जनता के बर्बाद होने वाले उस पैसे को बचाया जा सकता था

कुछ लोगों का तो यह भी आरोप है कि प्रदेश के मंत्री जापान गए थे वहां की व्यवस्था देखने है वहां से आने के बाद भी उन व्यवस्थाओं पर अमल न करते हुए इस पानी की टंकी का निर्माण कराया 3 साल से चल रहे इस पानी की टंकी के निर्माण के दौरान किसी ने भी उस पानी की टंकी से लोगों के घरों तक और फिल्टर प्लांट से पानी टंकी तक कैसे पहुंचेगा इसको लेकर योजना नहीं बनाई और बिना योजना के ही पानी की टंकी और सड़क निर्माण कर दिया
वॉक्स पॉप क्षेत्रीय जन

वही रायपुर नगर निगम के एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मैनन का कहना है कि भाजपा शासनकाल में 3 साल पहले पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा था और उसके बाद विधानसभा चुनाव के पहले सड़क बनाने का प्रपोजल आया था जिस पर उन्होंने आपत्ति जताई थी कि पाइप लाइन बिछाने के बाद ही सड़क का निर्माण किया जाए लेकिन तत्कालीन मंत्री द्वारा दबाव पूर्वक इन सड़कों का निर्माण कराया गया है जिसे अब हमें मजबूरी बस पाइप लाइन बिछाने के लिए खुद ना पड़ रहा है इसका हमें भी दुख है श्री कुमार मैनन का यह भी कहना है कि इन सड़कों का निर्माण राजनीतिक लाभ लेने के लिए साथ ही अपने लोगों को मंत्री ने लाभ पहुंचाने के लिए कराया था हालांकि कुमार विश्वास दिलाया है कि पाइप लाइन बिछाने के बाद जो सड़क बनेंगी दोबारा उसे खोदा नहीं जाएगा ।
बाइट श्रीकुमार मैनन एमआईसी सदस्य नगर निगम रायपुर( टेबल कुर्सी में बैठ कर)

क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय का कहना है की विधानसभा चुनाव के पहले आनन फानन में सड़कों का निर्माण कहीं न कहीं कमीशन खोरी ओर भ्रष्टाचार के लिए किया गया है साथ ही इसका चुनावी लाभ उठाने की भी कोशिश तत्कालीन मंत्री द्वारा की गई है विकास उपाध्याय ने कहा कि जब पानी की टंकी का निर्माण हो रहा था उस दौरान फिल्टर प्लांट से टंकी तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन क्यों नहीं बिछाई गई
बाइट विकास उपाध्याय विधायक पश्चिम विधानसभा क्षेत्र( सफेद कपड़ा पहने)

वह इस मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि कई बार जनता की मांग और जरूरतों को देखते हुए कुछ निर्माण कार्य तत्काल कराने होते हैं और वह उस समय उस क्षेत्र की परिस्थिति पर निर्भर होते हैं और हो सकता है कि यही वजह रही हो कि पानी की टंकी के निर्माण के दौरान पाइप लाइन नही बिछाई गई हो और सड़कों का निर्माण करा दिया गया है हालांकि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान आनन-फानन में बनाई गई सड़कों में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के आरोपों को सिरे से नकार दिया है लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा है कि लापरवाही की वजह से यह जनता के पैसे का अपव्यय हुआ है
बाइट संजय श्रीवास्तव प्रदेश प्रवक्ता भाजपा (सोफे पर बैठे हुए)

कारण चाहे जो भी हो लेकिन शासन प्रशासन की लापरवाही या फिर बिना किसी प्लानिंग की वजह से किए गए इन सड़क निर्माण से जनता के लाखों करोड़ों रुपए बर्बाद हो गए हो इसके लिए जवाबदर कौन है यह सवाल जनता सरकार में बैठे लोगों से पूछ रही है




Conclusion:हालांकि वर्तमान सरकार इस पूरे मामले को पिछली सरकार की कारस्तानी बता रही है लेकिन यदि पिछली सरकारों ने कुछ गलत किया है तो उन पर कार्यवाही की जवाबदारी भी वर्तमान सरकार की होती है ऐसे में क्या वर्तमान सरकार बिना प्लानिंग किए गए इन सड़कों के निर्माण से जनता के पैसे की बर्बादी को लेकर जांच कमेटी बैठाती है या फिर इसी तरह से आने वाले समय में भी सड़क बनाने के बाद कभी पाइपलाइन बिछाने तो कभी नाली निर्माण के लिए सड़कों की खुदाई जारी रखती है यह तो समय ही बताएगा
Last Updated : Jul 14, 2019, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.