ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ कृषि विकास निगम में बीज घोटाला: त्रिमूर्ति बीज घोटाले की जांच के लिए बनाई गई समिति - छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गूंजा बीज घोटाला

छत्तीसगढ़ कृषि विकास निगम में त्रिमूर्ति बीज घोटाले से हड़कंप मच गया है. यहां बीज घोटाले की जांच के लिए समिति बनाई गई है. इस समिति में कांग्रेस के तीन विधायक और बीजेपी के दो विधायक शामिल हैं

Trinity seed scam in Chhattisgarh
त्रिमूर्ति बीज घोटाले की जांच
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 3:46 PM IST

रायपुर: प्रदेश में राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम में बीज घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. यहां त्रिमूर्ति बीज घोटाले की जांच के लिए 5 विधायकों की एक समिति बनाई गई है. जो इस मामले की जांच करेगी. इसमें कांग्रेस के तीन और भाजपा के दो विधायकों को शामिल किया गया है. जिसके बाद इस रिपोर्ट को अगले विधानसभा सत्र में पेश करना है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 22 मार्च को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल में यह मामला उठाया था.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को देना पड़ा था जवाब: जवाब में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि, गुणवत्ता हीन हाइब्रिड बीज आपूर्ति के मामले में इसी सदन में उन्होंने त्रिमूर्ति प्लांट सीड्स कंपनी को प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी. इसमें उसका भुगतान भी रोकना था और उसके बीजों को राजसात भी करना था. ऐसा हुआ भी. बाद में इसको डिबार सूची से हटा दिया गया और 2 करोड़ 61 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया. यह गलत हुआ है. हम लोगों की जानकारी में बात आई तो इसे फिर से डिबार सूची में डाल दिया गया है.

Khairagarh assembly by election: पहली बार उपचुनाव में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र- रमन सिंह



धनेंद्र साहू जांच समिति के अध्यक्ष बनाए गए:विपक्ष का हमला बढ़ा तो कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने विधानसभा की समिति से मामले की जांच स्वीकार कर ली और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उसी दिन सदन में जांच की घोषणा कर दी. 25 मार्च को विधानसभा के तत्कालीन प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने समिति के गठन का आदेश जारी कर दिया. इसके तहत पांच विधायकों को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. कांग्रेस से अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू को इस समिति का सभापति बनाया गया है. उनके अलावा कांग्रेस के लखेश्वर बघेल, संगीता सिन्हा और भाजपा के नारायण चंदेल और सौरभ सिंह को समिति का सदस्य बनाया गया है. इसकी जानकारी संबंधित विधायकों को अब भेजी गई है.

रायपुर: प्रदेश में राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम में बीज घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. यहां त्रिमूर्ति बीज घोटाले की जांच के लिए 5 विधायकों की एक समिति बनाई गई है. जो इस मामले की जांच करेगी. इसमें कांग्रेस के तीन और भाजपा के दो विधायकों को शामिल किया गया है. जिसके बाद इस रिपोर्ट को अगले विधानसभा सत्र में पेश करना है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 22 मार्च को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रश्नकाल में यह मामला उठाया था.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे को देना पड़ा था जवाब: जवाब में कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि, गुणवत्ता हीन हाइब्रिड बीज आपूर्ति के मामले में इसी सदन में उन्होंने त्रिमूर्ति प्लांट सीड्स कंपनी को प्रतिबंधित करने की घोषणा की थी. इसमें उसका भुगतान भी रोकना था और उसके बीजों को राजसात भी करना था. ऐसा हुआ भी. बाद में इसको डिबार सूची से हटा दिया गया और 2 करोड़ 61 लाख रुपए का भुगतान भी कर दिया गया. यह गलत हुआ है. हम लोगों की जानकारी में बात आई तो इसे फिर से डिबार सूची में डाल दिया गया है.

Khairagarh assembly by election: पहली बार उपचुनाव में कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र- रमन सिंह



धनेंद्र साहू जांच समिति के अध्यक्ष बनाए गए:विपक्ष का हमला बढ़ा तो कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने विधानसभा की समिति से मामले की जांच स्वीकार कर ली और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उसी दिन सदन में जांच की घोषणा कर दी. 25 मार्च को विधानसभा के तत्कालीन प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने समिति के गठन का आदेश जारी कर दिया. इसके तहत पांच विधायकों को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. कांग्रेस से अभनपुर विधायक धनेंद्र साहू को इस समिति का सभापति बनाया गया है. उनके अलावा कांग्रेस के लखेश्वर बघेल, संगीता सिन्हा और भाजपा के नारायण चंदेल और सौरभ सिंह को समिति का सदस्य बनाया गया है. इसकी जानकारी संबंधित विधायकों को अब भेजी गई है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.