ETV Bharat / state

रायपुर: आरंग और अभनपुर के धान खरीदी केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर, दिए जरूरी दिशा निर्देश - कलेक्टर एस भारतीदासन

प्रशासन छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी की तैयारी कर रहा है. शुक्रवार को अभनपुर और आरंग विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण पर कलेक्टर एस भारतीदासन पहुंचे थे. कलेक्टर ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.

Collectors arrived to take stock of paddy procurement centers
धान खरीदी केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 3:44 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से किसानों की धान खरीदी शुरू होने जा रही है. ऐसे में प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है. कलेक्टर एस भारतीदासन ने शुक्रवार को अभनपुर और आरंग विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों में पहुंचे थे. उन्होंने 1 दिसंबर से शुरू होने जा रही धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लिया. सभी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: धान खरीदी: नया कैसे रखेंगे जब केंद्रों में सड़ रहा है पुराना धान, कितना तैयार बिलासपुर ?

कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र संकरी, पिपरौद, पटेवा ,भलेरा, गौरभाट और खुटेरी उमरिया पहुंचकर निरीक्षण किया. समिति के कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे. उन्होंने इन केंद्रों में किसानों के पंजीयन संख्या और धान के रकबे की जानकारी भी ली है. उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप छोटे किसानों का टोकन पहले काटा जाए. किसान और कर्मचारियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए गए.

चबूतरों का भी निरीक्षण

कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्रों में बने चबूतरों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिए कि धान का एक दाना भी बर्बाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने परिवहन व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही टोकन की जंपिंग ना होने देने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने राजस्व के अनुविभागीय दंडाधिकारी को बिचैलियों पर नजर रखने और उपार्जन केंद्रों की उपयुक्त व्यवस्था देखने के लिए फ्लाइंग स्कॉट टीम बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की उपलब्धता और कांटा बाट के सत्यापन की जानकारी ली. उन्होंने नए और पुराने बारदाना के अनुसार स्केटिंग करने ,आद्र्रता मापन और गुणवत्ता परीक्षण करने के साथ ही खरीदी की ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से किसानों की धान खरीदी शुरू होने जा रही है. ऐसे में प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है. कलेक्टर एस भारतीदासन ने शुक्रवार को अभनपुर और आरंग विकासखंड के धान खरीदी केंद्रों में पहुंचे थे. उन्होंने 1 दिसंबर से शुरू होने जा रही धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लिया. सभी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: धान खरीदी: नया कैसे रखेंगे जब केंद्रों में सड़ रहा है पुराना धान, कितना तैयार बिलासपुर ?

कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र संकरी, पिपरौद, पटेवा ,भलेरा, गौरभाट और खुटेरी उमरिया पहुंचकर निरीक्षण किया. समिति के कर्मचारियों और संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी ना रहे. उन्होंने इन केंद्रों में किसानों के पंजीयन संख्या और धान के रकबे की जानकारी भी ली है. उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप छोटे किसानों का टोकन पहले काटा जाए. किसान और कर्मचारियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए गए.

चबूतरों का भी निरीक्षण

कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्रों में बने चबूतरों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिए कि धान का एक दाना भी बर्बाद नहीं होना चाहिए. उन्होंने परिवहन व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही टोकन की जंपिंग ना होने देने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने राजस्व के अनुविभागीय दंडाधिकारी को बिचैलियों पर नजर रखने और उपार्जन केंद्रों की उपयुक्त व्यवस्था देखने के लिए फ्लाइंग स्कॉट टीम बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की उपलब्धता और कांटा बाट के सत्यापन की जानकारी ली. उन्होंने नए और पुराने बारदाना के अनुसार स्केटिंग करने ,आद्र्रता मापन और गुणवत्ता परीक्षण करने के साथ ही खरीदी की ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.