रायपुर: छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के साथ ही प्रदेश में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रारोड में 13.6 डिग्री दर्ज किया गया है. बात अगर रायपुर की करें तो रायपुर में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री दर्ज किया गया है, जो कि पेंड्रारोड की तुलना में 5 डिग्री अधिक है. ठंड की शुरुआत होते हुए सुबह और शाम के समय लोग गर्म और ऊनी कपड़ों में नजर आ रहे हैं. बुधवार को राजधानी में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की-हल्की ठंडी हवाएं भी चल रही है. cold start in chhattisgarh
यह भी पढ़ें: Dhan kharidi tihar 2022 छत्तीसगढ़ में मंत्री अमरजीत भगत ने की धान खरीदी की शुरुआत
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन प्रदेश में लगातार जारी है. बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवाएं ऊपरी और मध्य वायुमंडल में आ रही है. बुधवार को प्रदेश के दक्षिणी छोर में हल्की वर्षा होने की संभावना है. प्रदेश के अन्य भागों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है."
प्रदेश के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26.8 न्यूनतम तापमान 14.9 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया.