रायपुरः राजधानी रायपुर के सेजबहार से पहले गोकुल नगर में गुरूवार 2 दिसंबर की रात लगभग 10 बजे नारियल पानी बेचने वाले शख्स की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का नाम राकेश जायसवाल है और बोरियाखुर्द में आरडीए की बीएस यूपी कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता था. हत्या किस वजह से हुई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और हमलावरों की भी पहचान नहीं हो पाई है. टिकरापारा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस को शक है कि शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में गोली चली होगी. पुलिस अब तक इन हमलावरों का पता नहीं लगा पाई हैं. मृतक के शरीर पर गोलियों के दो निशान पाए गए हैं.
अस्पताल पहुंचने के पहले युवक ने तोड़ा दम
मृतक 6 महीने पहले ही उत्तर प्रदेश के जौनपुर से अपनी पत्नी के साथ नारियल पानी बेचने के लिए रायपुर था. मृतक राकेश की पत्नी गर्भवती और अकेली होने के कारण पुलिस ने इसकी सूचना रात में नहीं दी. गोली लगने के बाद मृतक राकेश जायसवाल कुछ देर तक बिजली ऑफिस के सामने पड़ा रहा. आरडीए कॉलोनी का एक युवक उस रास्ते से गुजरा तो राकेश को घायल देखकर रुक गया. वह राकेश के पास गया तब वह होश में था. जिसके कुछ देर बाद लोगों ने खून से लथपथ युवक को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले युवक दम तोड़ चुका था. जिसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.