रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश (Chief Minister Bhupesh Baghel) बघेल 10 नवम्बर को महात्मा गांधी सभागृह सिविक सेंटर भिलाई में सुबह 11.30 बजे से आयोजित हीरक जयंती महोत्सव कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद प्रथम बटालियन भिलाई हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा खैरागढ़ जाएंगे और वहां कमल विलास पैलेस में विधायक एवं पूर्व सांसद स्व देवव्रत सिंह के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे.
यहां रहेंगे छठ पूजा में शामिल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खैरागढ़ से लौटने के बाद राजीव भवन दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. जबकि शाम 4.45 बजे से 5.30 बजे तक सूर्यकुंड तालाब, लक्ष्मण नगर भिलाई में तथा 5.45 बजे से 6.30 बजे तक सेक्टर-2 भिलाई में छठ पूजा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
वाह-वाह राजनांदगांव कार्यक्रम में भी करेंगे शिरकत
सीएम बघेल इसके बाद सेक्टर-9 भिलाई में फुटबॉल ग्राउंड के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राजनांदगांव जाएंगे. फिर वहां रात्रि 8 से 9 बजे तक ‘वाह-वाह राजनांदगांव' कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे राजनांदगांव से रात 9 बजे मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे.