धमतरी: धमतरी के बठेना वार्ड में बड़ा जल संकट देखने को मिला है. इस वार्ड में स्थित पानी की टंकी का वॉल्व खराब हो गया. जिससे सड़क पर करीब 15 लाख लीटर पानी को बहाना परा. इससे लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. वॉल्व के सुधार कार्य की वजह से लाखों लीटर पानी को बहाना पड़ा. इस दौरान सड़कों पर फव्वारा देखने को मिला.
कई घरों में घुसा पानी: टंकी मेंटनेंस के लिए नगर निगम की टीम आई. टंकी के वॉल्व को ठीक करने का काम शुरू हुआ. इस दौरान जैसे ही पानी की निकासी की गई तो 20 फीट का फव्वारा उठना शुरू हो गया. वार्ड वालों को इस परेशानी से अब जल संकट की समस्या को झेलना पड़ सकता है. वार्ड वालों ने बताया कि टंकी में आई खराबी के कारण उन्हें जल संकट फेस करना पड़ेगा. वार्ड वासियों को पानी भरने के लिए हैंडपंप का सहयोग लेना पड़ रहा है.
सुबह नल खुलने के समय वॉल्व को खोला गया तो वॉल्व में खराबी आ गई. वार्ड में जल संकट हो गया वॉल्व को बनाने के लिए टंकी का पानी पूरा बाहर निकालना पड़ा. जिससे पानी ऊंचाई तक फौव्वारे की तरह पानी फेंकने लगा- वार्ड वासी
बठेना वार्ड में ओवरहेड टैंक की वॉल्व खराब होने और पाइप फटने की सूचना मिली थी. जिसको बंद करवा कर सुधार कार्य किया जा रहा है. घरों में दो-दो फीट पानी भरने की भी सूचना मिली थी. वॉल्व को सुधारने के लिए ही पानी को बाहर निकल गया था. जिससे काफी ऊंचाई तक पानी उठने लगा.- पीसी सार्वा, डिप्टी कमिश्नर नगर निगम
बताया जा रहा है कि इसी टंकी से करीब पांच वार्डों को पानी मिलता है. वॉल्व खराब होने से बठेना, सरदार वल्लभभाई पटेल, औद्योगिक वार्ड और सुंदरगंज वार्ड सहित पांच वार्ड प्रभावित हुए हैं.