रायपुर :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान के 14 वें मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. आपको बता दें कि भजन लाल शर्मा का 15 दिसंबर को जन्मदिन भी है, इस अवसर पर विष्णुदेव साय ने भजनलाल को शुभकामनाएं भेजी और उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है.
-
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्री भजनलाल शर्मा को राजस्थान के 14 वें मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री भजन लाल शर्मा का आज जन्मदिन भी है, इस अवसर पर श्री साय उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है।@bajanlalsharma…
">मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्री भजनलाल शर्मा को राजस्थान के 14 वें मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 15, 2023
श्री भजन लाल शर्मा का आज जन्मदिन भी है, इस अवसर पर श्री साय उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है।@bajanlalsharma…मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्री भजनलाल शर्मा को राजस्थान के 14 वें मुख्यमंत्री बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 15, 2023
श्री भजन लाल शर्मा का आज जन्मदिन भी है, इस अवसर पर श्री साय उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना की है।@bajanlalsharma…
कौन हैं भजनलाल शर्मा ?: भजनलाल शर्मा सांगानेर से पहली बार विधायक बने हैं.इससे पहले भजनलाल ने पार्टी में संगठन मंत्री का कामकाज संभाल चुके हैं.अमित शाह के करीबी नेताओं में भजनलाल की गिनती होती है. भजनलाल का गांव भरतपुर है. वो लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े रहे हैं. भजनलाल बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं. राज्य में बीजेपी की चुनाव प्रबंधन (कॉर्डिनेशन) टीम के हिस्सा भी रहे हैं.बीजेपी के पिछले तीन-चार प्रदेश अध्यक्षों के साथ भी काम किया है.
कितनी है सलाना आय ? : भजनलाल शर्मा के पास राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से राजनीति शास्त्र में एमए की डिग्री हासिल की है. चुनावी हलफनामे 2022-23 भजनलाल ने में अपनी आय का ब्यौरा 6 लाख 86 हजार 660 रुपए बताया है. वहीं पत्नी के नाम 4,27,080 रुपये जमा होने की जानकारी दी है. वहीं कुल चल-अचल संपत्ति करीब 1.4 करोड़ के आसपास बताई है.
वसुंधरा समर्थक का टिकट काटकर भजनलाल को मिला मौका : आपको बता दें कि भजनलाल शर्मा ने सांगानेर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हराया था. चुनाव में भजनलाल को 1 लाख 45 हजार 162 वोट मिले थे. सांगानेर सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. ये सीट जयपुर जिले में आती है. यहां से सीटिंग विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर पार्टी ने भजनलाल शर्मा को टिकट दिया था. इस सीट पर बीजेपी की जीत तय मानी जा रही थी. अशोक लाहोटी को वसुंधरा राजे का समर्थक माना जाता है. लाहोटी का टिकट काटने से नाराज उनके समर्थकों ने बीजेपी दफ्तर के बाहर नारेबाजी भी की थी.