रायपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ईडी को लेकर बड़ा बयान दिया है. रमन सिंह ने कहा है कि '' जहां जहां करप्शन है.वहीं ED जाएगी, जहां गुड़ है मक्खी वहीं जाएगी. छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी की टीमें आई नहीं है, बल्कि स्थाई रूप से यहां बैठी हुई है. ED और IT की कार्रवाई अभी शुरू हुई है. जो जो लोग करप्शन में लिप्त हैं,जो लोग कंबल ओढ़कर बैठे हुए हैं. जिन लोगों के हाथ और चेहरे कोयले से रंगे हैं वो लोग बचेंगे नहीं. उन सब पर कार्रवाई होगी.'' CM Raman attacked Bhupesh Baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कजा तंज : हिमाचल चुनाव जीतने और भानुप्रतापपुर चुनाव जीतने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कद बढ़ने के सवाल पर रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि '' ईडी और सीडी के बाद भूपेश बघेल को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोग जानने लगे हैं, की सीडी वाला कौन है और ईडी वाला कौन है,ईडी के इतने मामले बढ़े किस राज्य में चल रहे हैं , यह सभी जानते है, प्रदेश के आईएएस अधिकारी , अन्य अधिकारी इनके जाल में है और न कई सौ करोड़ रुपयों की कोयले की दलाली हो रही है , इसलिए भूपेश बघेल की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर में कद तो बढ़ा है.''Bhupesh Baghel regarding ED action
ये भी पढ़ें- राज्यपाल के पास अटका आरक्षण विधेयक
इस वजह से भाजपा हारी भानुप्रतापपुर चुनाव : डॉ रमन सिंह ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी सावित्री मंडावी को जीत की बधाई दी. रमन सिंह ने कहा कि ''इस उपचुनाव में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की और वोटों का प्रतिशत बढ़ाया. कांग्रेस से षड्यंत्र करके हमारे प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के खिलाफ 3 साल पुराने षड्यंत्रपूर्ण मामले का प्रोपेगैंडा किया.लेकिन कांग्रेस के षडयंत्र की वजह से भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में पीछे रह गई.''ED action in raipur