रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. दोनों मुख्यमंत्रियों ने दोनों राज्यों में संचालित योजनाओं और विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को जयपुर प्रवास के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके कार्यालय में मुलाकात की. गहलोत ने राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना और विकास कार्यों के बारे में सीएम को विस्तार से जानकारी दी.
पढ़ें:जासूसी कांड: CM बघेल ने दिए जांच के आदेश, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान सरकार के कार्यों की सराहना की है. साथ ही सीएम ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए संचालित किए जा रहे सुराजी गांव योजना और राज्य के पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में ग्रामीण और शहरी विकास, किसानों सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की.