ETV Bharat / state

रायपुर को मुख्यमंत्री ने दी 1983 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री ने रायपुर में कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. लोक निर्माण विभाग द्वारा एडीबी सहायता से विभिन्न जिलों में 13 सड़कों का उन्नयन और पुनर्निर्माण का काम किया जाएगा.

मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 9:32 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 10:12 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर को 1983 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने रायपुर में कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. लोक निर्माण विभाग द्वारा एडीबी सहायता से विभिन्न जिलों में 13 सड़कों का उन्नयन और पुनर्निर्माण का काम किया जाएगा. जिसकी कुल लंबाई 479 किलोमीटर होगी. मौके पर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे.

विकासकार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबेधित करते हुए कहा कि किसी भी राज्य के तीव्र आर्थिक विकास में सड़कों का महत्वूपर्ण योगदान होता है. इसलिए अच्छी सड़कों को विकास का पैमाना माना जाता है. इन सड़कों के बनने से जिला मुख्यालयों से गांव-कस्बे के लोग आसानी से जुड़ेंगे, जिससे उन्हें लाभ होगा.

मुख्यमंत्री ने जिन सड़क परियोजनाओं के उन्नयन और पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है, इसमें 287.44 करोड़ रुपये की लागत से रायपुर के टिकरापारा-सेजबहार-सेमरा-भखारा-धमतरी रोड शामिल है. इसके अलावा 148.76 करोड़ रुपये की लागत से गरियाबंद जिले में पांडुका-जतमई-घटारानी-गायडबरी-मड़ेली-मुड़ागांव रोड, 149.47 करोड़ रुपये की लागत से बलौदा बाजार, रायपुर और महासमुंद जिले के घोटिया-पलारी-वटगन-गिधपुरी-चिखली-समोदा-अछोला-तुमगांव रोड, 157.35 करोड़ रुपये की लागत से राजनांदगांव जिले में बिहरीकला-दनगढ़-सोमाटोला-गोटाटोला-खड़गांव रोड शामिल है. इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और विधायक सत्यनारायण शर्मा के साथ कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर को 1983 करोड़ रुपये के विकासकार्यों की सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने रायपुर में कई सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. लोक निर्माण विभाग द्वारा एडीबी सहायता से विभिन्न जिलों में 13 सड़कों का उन्नयन और पुनर्निर्माण का काम किया जाएगा. जिसकी कुल लंबाई 479 किलोमीटर होगी. मौके पर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद रहे.

विकासकार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को संबेधित करते हुए कहा कि किसी भी राज्य के तीव्र आर्थिक विकास में सड़कों का महत्वूपर्ण योगदान होता है. इसलिए अच्छी सड़कों को विकास का पैमाना माना जाता है. इन सड़कों के बनने से जिला मुख्यालयों से गांव-कस्बे के लोग आसानी से जुड़ेंगे, जिससे उन्हें लाभ होगा.

मुख्यमंत्री ने जिन सड़क परियोजनाओं के उन्नयन और पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है, इसमें 287.44 करोड़ रुपये की लागत से रायपुर के टिकरापारा-सेजबहार-सेमरा-भखारा-धमतरी रोड शामिल है. इसके अलावा 148.76 करोड़ रुपये की लागत से गरियाबंद जिले में पांडुका-जतमई-घटारानी-गायडबरी-मड़ेली-मुड़ागांव रोड, 149.47 करोड़ रुपये की लागत से बलौदा बाजार, रायपुर और महासमुंद जिले के घोटिया-पलारी-वटगन-गिधपुरी-चिखली-समोदा-अछोला-तुमगांव रोड, 157.35 करोड़ रुपये की लागत से राजनांदगांव जिले में बिहरीकला-दनगढ़-सोमाटोला-गोटाटोला-खड़गांव रोड शामिल है. इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और विधायक सत्यनारायण शर्मा के साथ कुलदीप जुनेजा और विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे.

Intro:
cg_rpr_05_cm_bhupesh_road_project_7203517

रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर में एक हजार 983 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी। लोक निर्माण विभाग द्वारा ए.डी.बी सहायता से प्रत्येक विभिन्न जिलों मंे 13 सड़कों का उन्नयन एवं पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा। इनकी कुल लंबाई 479 किलोमीटर है। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने की।

         Body:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी राज्य के तीव्र आर्थिक विकास में सड़कों की महत्वूपर्ण भूमिका होती है। इसलिए अच्छी सड़कों को विकास का पैमाना माना जाता है। इन सड़कों के बनने से जिला मुख्यालयों सहित गांव-कस्बे अच्छी सड़कों से जुड़ेंगे वहीं आवागमन की बेहतर सुविधा भी लोगों को मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने जिन सड़क परियोजनाओं के उन्नयन एवं पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, इनमें 287.44 करोड़ रूपए की लागत से रायपुर के टिकरापारा-सेजबहार- सेमरा-भखारा-धमतरी मार्ग, 148.76 करोड़ रूपए की लागत से गरियाबंद जिले में पाण्डुका-जतमई- घटारानी-गायडबरी-मड़ेली-मुड़ागांव मार्ग, 149.47 करोड़ रूपए की लागत से बलौदाबाजार, रायपुर एवं महासमुंद जिले के घोटिया-पलारी-वटगन-गिधपुरी-चिखली-समोदा-अछोला-तुमगांव मार्ग, 157.35 करोड़ रूपए की लागत से राजनांदगांव जिले में बिहरीकला-दनगढ़-सोमाटोला-गोटाटोला-खड़गांव मार्ग शामिल हैं। इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया और विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय
सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
Conclusion:
Last Updated : Nov 19, 2019, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.