रायपुर: दंतेवाड़ा के गीदम-बारसूर मार्ग पर मंगलवार हुए भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई थी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जाहिर किया है. इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिवारवालों के लिए 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि का भी ऐलान किया है.
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया कि, '6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. सीएम बघेल ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं'.
-
दंतेवाड़ा जिले में गीदम-बारसूर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दुर्घटना में घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दंतेवाड़ा कलेक्टर को दिए गये हैं।
">दंतेवाड़ा जिले में गीदम-बारसूर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 7, 2020
दुर्घटना में घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दंतेवाड़ा कलेक्टर को दिए गये हैं।दंतेवाड़ा जिले में गीदम-बारसूर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुःखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 7, 2020
दुर्घटना में घायलों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दंतेवाड़ा कलेक्टर को दिए गये हैं।
इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की राहत राशि देने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि मंगलवार भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को गीदम स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है.
-
इस कठिन समय में मृतकों के आश्रितों को तत्काल पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इस कठिन समय में मृतकों के आश्रितों को तत्काल पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 7, 2020इस कठिन समय में मृतकों के आश्रितों को तत्काल पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की राहत राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 7, 2020
कार में गीदम पंचायत के हौरनार गांव के रहने वाले 11 लोग सवार थे, जो सातधार से पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बारसूर मार्ग पर राम मंदिर के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई. हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला गया.