रायपुर : कांग्रेस हाईकमान (Congress High Command) ने 16 अक्टूबर को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है. इस बैठक को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) का बड़ा बयान सामने आया है. बैठक के पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात की मांग कर दी है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस की कमान सौंपी जाए.
सीडब्ल्यूसी की बैठक में उपचुनाव और विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर हैलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में आने वाले उपचुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही संगठन के मामले में भी चर्चा होगी. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर कहा कि खुद मेरी मांग है कि राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपी जाए.
16 अक्टूबर सुबह 10 बजे से होगी बैठक
बता दें कि आगामी 16 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई गई है. पार्टी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपालन ने शनिवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि 16 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में यह बैठक होगी.