रायपुर: सीएम भूपेश बघेल आज यानी शुक्रवार को बस्तर दौरे पर हैं. बस्तर जाने से पहले सीएम ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 'चित्रकोट उपचुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. ये चुनाव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है. आज चुनावी सभा है, जिसमें मैं जा रहा हूं. यह हमारी सीट थी. यह भी दंतेवाड़ा की तरह ही महत्वपूर्ण है.'
उपचुनाव में बीजेपी की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि 'रमन सिंह को 15 सालों की उपलब्धि बताना चाहिए, लेकिन वे उसे बता नहीं पा रहे हैं. बीजेपी किस बात और किस मुद्दे को लेकर आगे बढ़ेगी, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.'
केंद्र सरकार ने की पेंशन में कटौती
चावल महोत्सव पर सीएम भूपेश ने कहा कि 'पिछली सरकार में चावल केवल 7 किलो दिया जाता था, लेकिन अब 35 किलो कर दिया गया है. गरीबों के साथ एपीएल परिवार को भी यह लाभ मिला है. केंद्र सरकार ने बहुत सारी कटौती की है. दाल, भात और निजी क्षेत्र में चल रही योजनाओं में केंद्र सरकार ने कटौती की है. इसके साथ ही पेंशन की भी कटौती केंद्र सरकार ने की है.'
बीजेपी ने कर दी है अर्थव्यवस्था चौपट : सीएम
रेलवे के निजीकरण पर बयान देते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी से देश नहीं संभल रहा है. अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है. नोटबंदी लागू हुआ, उसका दुष्प्रभाव दिखने लगा है. यही कारण है कि आज तक नोटबंदी में कितने पैसे जमा हुए, यह नहीं पता है. वहीं आरबीआई से 174 हजार करोड़ रुपए निकाल लिए गए. लोगों में उत्तेजक राष्ट्रवाद फैलाकर उनका ध्यान हटाया जा रहा है. आज भारत की अर्थव्यवस्था निचले पायदान पर है पर छत्तीसगढ़ में मंदी का असर नहीं है.