रायपुर : सीएम आवास में गोवर्धन पूजा बड़े ही धूमधाम से किया गया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल देसी अंदाज में नजर आए. उन्होंने कौड़ियों सी बनी पारंपरिक वेशभूषा पहन रखी थी. सीएम भूपेश बघेल ने लाठी का प्रदर्शन भी किया और बजरंग बली के नारे लगाए. साथी अखाड़ा का प्रदर्शन करने वाले और लोगों के साथ सीएम ने फोटो खिंचवाई.
उन्होंने अखाड़ा करने वाले लोगों का हौसला अफजाई भी की. अखाड़े में लोगों ने कई करतब दिखाए, जिसमें पानी से भरी गुंडी को दांत से उठाया, जिसे देख सीएम हैरान रह गए.
वहीं एक करतब दिखाने वाले युवक ने अपने दांत से हल को उठाकर दिखाया, जिसे देख सीएम भी ताली बजाने से अपने आप को नहीं रोक पाए. अखाड़ा प्रदर्शन में सबसे प्रमुख डंडा प्रतियोगिता देखी.