निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 10 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. 11 बजे जगदलपुर पहुंचकर वहां आयोजित उद्योग विभाग के सम्मेलन में शामिल होंगे.
सीएम भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे जगदलपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे धमतरी जिले के ग्राम घुटकेल पहुंचेंगे. वे यहां पर गोंडवाना समाज के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। ग्राम घुटकेल से रवाना होकर 1.35 बजे ग्राम सांकरा में छत्तीसगढ़ स्तरीय रामचरित मानस सम्मेलन में शामिल होंगे.
ग्राम सांकरा से रवाना होकर सीएम जिला मुख्यालय धमतरी में दोपहर 2.30 बजे किसान आभार रैली एवं सम्मान समारोह में शामिल होंगे. वहां से शाम 5.30 बजे रायपुर लौट आएंगे. वे रात्रि साढ़े आठ बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर से राजकीय विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सीएम भूपेश बघेल 10.45 बजे पहुंचकर छत्तीसगढ़ सदन जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.