रायपुरः एक ओर जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना वायरस के सर्कल को तोड़ने के लिए प्रदेशवासियों से बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खुद उनके पिता नंद कुमार बघेल के खिलाफ एक जगह लोगों को इकट्ठा करने का आरोप है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि ETV BHARAT वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल सीएम बघेल के पिता नंद कुमार बघेल लोगों को एकत्रित कर एक जगह चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्हें कुछ लोगों ने ऐसा करने से रोका, जिस पर उन्होंने कहा कि जो करना है वो कर सकते हो. इसके बाद लोगों ने उनके खिलाफ राजनीति बंद करने का नारा लगाया. जिसके बाद नंदकुमार वहां से वापस लौट गए.