ETV Bharat / state

CM भूपेश का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का किया आग्रह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149बी चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग के उन्नयन और चौड़ीकरण कार्य की NHAI से जल्द स्वीकृति जारी करने का अनुरोध किया है. इसके अलावा दो मुख्य मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया है.

cm bhupesh writes letter to nitin gadkari
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल)
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:01 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गाें के निर्माण कार्य की गति बढ़ाने का आग्रह किया है. इसके साथ ही अंबिकापुर-भैसामुड़ा-वाड्रफनगर-धनगांव-बम्हनी-रेनुकुट मार्ग (छत्तीसगढ़ में लम्बाई 110 किलोमीटर) और रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149बी चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग के उन्नयन और चौड़ीकरण कार्य की NHAI से जल्द स्वीकृति जारी करने का अनुरोध भी किया है. इस मार्ग के संबंध में सीएम बघेल ने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय मंत्री ने इसके निर्माण के लिए आश्वासन भी दिया था.

निर्माण कार्य में तेजी लाने का आग्रह

यह मार्ग छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी कोरबा को जोड़ता है. इस सड़क पर ट्रैफिक ज्यादा होता है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए NHAI से जल्द स्वीकृति जारी कराने का अनुरोध किया है. सीएम ने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 रायपुर से धमतरी मार्ग का निर्माण कार्य NHAI के माध्यम से कराया जा रहा है. करीब दो साल के बाद निर्माण कार्य को शुरू किया गया, लेकिन काम की प्रगति बेहद धीरे है. उन्होंने कार्य की प्रगति बढ़ाने के लिए NHAI को निर्देशित करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने पत्र में जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पत्थलगांव से कुनकुरी मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब है.

यह निर्माण कार्य 4 साल पहले शुरू किया गया था, लेकिन दो साल से ज्यादा का समय बीत गया, ये अब तक अधूरा है. 25 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का यह भाग बहुत खराब और अधूरा है. अक्टूबर महीने में इस संबंध में आग्रह किया गया था, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण की प्रगति बहुत धीमी है. मार्च 2020 से कार्य लगभग बंद है.

पढ़ें- कई साल से हो रही थी सड़क चौड़ीकरण मांग, अब जाकर लगी मुहर

यह मार्ग छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी बाहुल्य जिला जशपुर से गुजरता है और झारखंड को जोड़ता है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-111 बिलासपुर-पतरापाली-कटघोरा मार्ग NHDP फेज़-4 योजना में अनुमोदित है. बिलासपुर से पतरापाली के बीच कार्य प्रगति पर है, लेकिन पतरापाली से कटघोरा के बीच सड़क की हालत बहुत खराब है. वहीं मुनगाडीह पुल निर्माणाधीन है. मुनगाडीह नाले पर क्षतिग्रस्त पुल की जगह पर नए पुल का निर्माण और पतरापाली से कटघोरा मार्ग का निर्माण बारिश से पहले कराया जाना जरूरी है. सीएम ने केन्द्रीय मंत्री से इसके लिए संबंधितों को निर्देश जारी करने का आग्रह किया है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्गाें के निर्माण कार्य की गति बढ़ाने का आग्रह किया है. इसके साथ ही अंबिकापुर-भैसामुड़ा-वाड्रफनगर-धनगांव-बम्हनी-रेनुकुट मार्ग (छत्तीसगढ़ में लम्बाई 110 किलोमीटर) और रायगढ़-धरमजयगढ़ मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149बी चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग के उन्नयन और चौड़ीकरण कार्य की NHAI से जल्द स्वीकृति जारी करने का अनुरोध भी किया है. इस मार्ग के संबंध में सीएम बघेल ने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय मंत्री ने इसके निर्माण के लिए आश्वासन भी दिया था.

निर्माण कार्य में तेजी लाने का आग्रह

यह मार्ग छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नगरी कोरबा को जोड़ता है. इस सड़क पर ट्रैफिक ज्यादा होता है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए NHAI से जल्द स्वीकृति जारी कराने का अनुरोध किया है. सीएम ने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 रायपुर से धमतरी मार्ग का निर्माण कार्य NHAI के माध्यम से कराया जा रहा है. करीब दो साल के बाद निर्माण कार्य को शुरू किया गया, लेकिन काम की प्रगति बेहद धीरे है. उन्होंने कार्य की प्रगति बढ़ाने के लिए NHAI को निर्देशित करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने पत्र में जानकारी दी है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पत्थलगांव से कुनकुरी मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब है.

यह निर्माण कार्य 4 साल पहले शुरू किया गया था, लेकिन दो साल से ज्यादा का समय बीत गया, ये अब तक अधूरा है. 25 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग का यह भाग बहुत खराब और अधूरा है. अक्टूबर महीने में इस संबंध में आग्रह किया गया था, लेकिन अभी तक सड़क निर्माण की प्रगति बहुत धीमी है. मार्च 2020 से कार्य लगभग बंद है.

पढ़ें- कई साल से हो रही थी सड़क चौड़ीकरण मांग, अब जाकर लगी मुहर

यह मार्ग छत्तीसगढ़ राज्य के आदिवासी बाहुल्य जिला जशपुर से गुजरता है और झारखंड को जोड़ता है. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-111 बिलासपुर-पतरापाली-कटघोरा मार्ग NHDP फेज़-4 योजना में अनुमोदित है. बिलासपुर से पतरापाली के बीच कार्य प्रगति पर है, लेकिन पतरापाली से कटघोरा के बीच सड़क की हालत बहुत खराब है. वहीं मुनगाडीह पुल निर्माणाधीन है. मुनगाडीह नाले पर क्षतिग्रस्त पुल की जगह पर नए पुल का निर्माण और पतरापाली से कटघोरा मार्ग का निर्माण बारिश से पहले कराया जाना जरूरी है. सीएम ने केन्द्रीय मंत्री से इसके लिए संबंधितों को निर्देश जारी करने का आग्रह किया है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.