रायुपर: छत्तीसगढ़ आज स्थापना दिवस मना रहा है. 1 नवंबर साल 2000 को इसका गठन हुआ था और ये भारत का 26वां राज्य बना था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मौके पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम ने सभी के लिए सुख और समृद्धि की कामना की है. सीएम ने सूबे की तरक्की और खुशहाली की कामना की.
राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि इस साल राज्योत्सव खुशी के वातावरण में सादगीपूर्ण तरीके से मनाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार राज्योत्सव पूरी तरह से छत्तीसगढ़िया होगा. वहीं संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी सूबे के लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी है. चौबे ने कहा कि इस साल राज्योत्सव में प्रदेश के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
एक नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया था. राज्य के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी थे. 2003 में हुए पहले विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 90 में से 50 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता हासिल की, जो सिलसिला 2018 तक बदस्तूर जारी रहा. 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने अप्रत्याशित 68 सीटें कर 15 साल के सत्ता के सूखे को खत्म किया. वर्तमान में राज्य में कांग्रेस की सरकार है.