रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार 28 अक्टूबर को जगदलपुर के लालबाग में झीरम शहीद मेमोरियल भवन की आधारशिला रखेंगे. मुख्यमंत्री जगदलपुर प्रवास के दौरान बस्तर संभाग को 562 करोड़ 77 लाख रुपए से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसके साथ ही सीएम बघेल यहां विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
सबसे बड़े लोकपर्व बस्तर दशहरा में मुरिया दरबार की रस्म पूरी की जाएगी. इस रस्म में गांव के मांझी चालकी मुखिया, बस्तर राजकुमार और बस्तर दशहरा के अध्यक्ष और सांसद के समक्ष अपनी दशहरा से जुड़ी समस्याएं रखते हैं, जिसका निराकरण किया जाता है.
मरवाही का महासमर: CM भूपेश 3 दिनों में लेंगे 7 सभाएं, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का दौरा
बस्तर दशहरा में सोमवार को भीतर रैनी विधान में सिरहासार के सामने मावली मंदिर और गाेलबाजार हाेते हुए किलेपाल परगना के 500 से ज्यादा माड़िया आदिवासियों ने रथ को खींचकर दंतेश्वरी मंदिर तक पहुंचाया. यहीं से परंपरा के अनुसार मध्यरात्रि रथ काे चुराकर कुम्हड़ाकाेट के जंगल तक पहुंचा दिया. मंगलवार दाेपहर 3 बजे राजपरिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव घोड़े पर सवार होकर दंतेवाड़ा से आई मावली माता और अन्य मांझी चालकियों के साथ कुम्हड़ाकोट निकले. वहां नवाखानी तिहार मनाया. यहां बाहर रैनी विधान को पूरा किया गया. फिर रथ को वापस दंतेश्वरी मंदिर लाया गया.