रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 फरवरी को दुर्ग, कांकेर और गरियाबंद तीन जिलो के दौरे पर रहेंगे. सीएम बघेल निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक भिलाई-3 दुर्ग से दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 12.30 बजे पाटन पहुंचेंगे और वहां देवांगन सामाजिक भवन में आयोजित मां परमेश्वरी महोत्सव में शामिल होंगे.
इसके बाद सीएम दोपहर 2.15 बजे कांकेर के भानुप्रतापपुर पहुंचेंगे, जहां वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में 'लयांग लयोर करसाना पंडुम' (खेल युवा महोत्सव) के समापन समारोह में शामिल होंगे, जिसके बाद शाम 5 बजे गरियाबंद के राजिम पहुंचेंगे और वहां शाम 7 बजे 'राजिम माघी पुन्नी मेले' का शुभारंभ करेंगे.