रायपुर : धान खरीदी में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 नवंबर को तीन बड़ी बैठकें रखी हैं. इन बैठकों को लेकर ETV भारत ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि, 'प्रदेश के किसानों को लेकर ये बैठक रखी गई हैं, किसानों के हित के लिए राज्य सरकार हर संभव कोशिश करेगी'.
मंत्री चौबे ने कहा कि, 'बैठक में राज्य के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को आमंत्रित किया गया है. ये बैठक महानदी भवन में रखी गई है. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में खास चर्चा की जाएगी'.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, 'बैठक में सभी राजनीतिक दलों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक में प्रदेश के सभी किसान संघों के साथ इस विषय पर चर्चा की जाएगी'. उन्होंने कहा कि, 'किसानों के लिए हम पूरी तरह अडिग हैं. सभी दलों के लोग प्रदेश के किसानों का साथ देंगे'.