रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को कैबिनेट की बैठक लेंगे. ये बैठक सीएम हाउस में बुलाई गई है. इस बैठक में कई अहम विषयों पर फैसला हो सकता है.
विधेयक नामंजूर किए जाने पर हो सकती है चर्चा
कैबिनेट मीटिंग में धान खरीदी की चौथी किस्त देने को लेकर चर्चा हो सकती है. साथ ही खराब मौसम की वजह से फसलों को जो नुकसान हुआ है, उसके मुआवजे को लेकर भी चर्चा हो सकती है. इसके अलावा मंडी लोक विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी न मिलने पर भी चर्चा हो सकती है.
पढ़ें: डीजीपी डीएम अवस्थी पहुंचे भिलाई, बढ़ते अपराध पर ली समीक्षा बैठक
बारदानों की कमी पर हो सकती है चर्चा
कैबिनेट की बैठक में बारदानों की कमी को दूर करने को लेकर भी चर्चा होगी. इसके अलावा धान खरीदी की आखिरी तारीख भी तय की जा सकती है. वहीं बैठक में सिंचाई परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर भी बात हो सकती है.