रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग के पाटन क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सेलूद के धान खरीदी केंद्र पर निरीक्षण के लिए पहुंचे. उन्होंने यहां धान बेचने आए किसानों से चर्चा की.
किसानों ने बताया कि, 'धान में मौसम की वजह से थोड़ी नमी आ गई है. अभी-अभी सभी किसानों के धान की तौलाई हुई. सभी धान खरीदी से पूरी तरह संतुष्ट हैं. जिस तिथि पर टोकन जारी हुए, उसी तिथि में खरीदी हुई. सभी किसान इस बार खरीदी से संतुष्ट हैं.' सीएम बघेल ने हम्मालों से भी बातचीत की. हम्मालों ने बताया कि वो कोंडागांव से आए हैं.
अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि, 'इसी तरह की व्यवस्था आगे भी रखें.' किसानों को इंतजार न करना पड़े और समय पर खरीदी हो जाए. अधिकारी धान खरीदी केंद्रों में व्यवस्था की मॉनिटरिंग भी करते रहे. मुख्यमंत्री ने धान की गुणवत्ता भी परखी और किसानों से इस संबंध में बातचीत भी की.
सीएम ने चलाया भौरा (लट्टू)
मुख्यमंत्री ने धान खरीदी केंद्र में एक बच्चे को अपने परिजन के साथ देखा, जिसके हाथ में एक भौरा (लट्टू) था. मुख्यमंत्री उसकी मासूमियत देखकर खुद को रोक नहीं पाए और बच्चे से पूछा कि, 'क्या मुझे भी अपना भौरा चलाने दोगे?' बच्चे ने खुशी से भौरा दे दिया. फिर मुख्यमंत्री ने खुशी-खुशी भौरा चलाया और बच्चे की पीठ थप-थपाकर कहा, 'आज अचानक भौरा चलाने का मौका पाकर मेरे बचपन की यादें ताजा हो गई.'