रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने निवास में गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली. इस मीटिंग में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, एसीएस होम, डीजीपी समेत कई आईजी शामिल हुए. सीएम भूपेश बघेल ने इस मीटिंग में लॉ एंड ऑर्डर, चिटफंड कंपनी से पैसे वापस कराने और विभागों में प्रमोशन जैसे मुद्दों पर समीक्षा की. गृह विभाग की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि, लगातार गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाती है. सीएम भूपेश ने इस मीटिंग में कानून व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं
CG विधानसभा चुनाव 2023 : जनता के फीडबैक पर टिकट बांटेंगे सीएम, मंत्री-विधायकों को कुर्सी की चिंता
छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदात में आई कमी:नक्सल घटनाओं को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों और घटनाओं में कमी आई है. पिछले 15 सालों में ऐसा कोई भी विधानसभा का सत्र नहीं जाता था. जहां नक्सल मुद्दों पर स्थगन ध्यान आकर्षण ना लगे. नक्सल मामले में छत्तीसगढ़ में लगातार कमी आ रही है. मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले छत्तीसगढ़ में नक्सल मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हुआ करते थे. वहीं आम नागरिकों की मौत होती थी. लेकिंन अब नक्सल घटनाओं में कमी आई है. नक्सली घटनाओं को लेकर भारत सरकार के गृह मंत्रालय की जो रिपोर्ट आई है वह हमारे लिए संतोष का विषय है.
जीएसटी क्षतिपूर्ति बंद किए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने जताई ये आपत्ति, 17 मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र
आदिवासियों पर दर्ज कई केस केस हुए खत्म: आदिवासियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरण वापसी के लिए गठित न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक समिति की अनुशंसा सरकार को मिली थी. इस पर बघेल सरकार ने काम किया है. बघेल सरकार ने 632 केसेस में 752 आदिवासी अभियुक्तों के खिलाफ मामले वापस लिए हैं. 811 नक्सल मामलों में कुल 1244 स्थानीय आदिवासियों के लंबित प्रकरण कोर्ट ने समाप्त किए हैं.
विपक्ष ने गृहमंत्री को बताया फेल: सीएम द्धारा गृह विभाग की समीक्षा बैठक लिए जाने पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बघेल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू फेल हो गए हैं. इसलिए सीएम भूपेश बघेल को समीक्षा बैठक लेनी पड़ रही है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी बदहाल हो गई है. अपराधी ना पुलिस के नियंत्रण में है और ना ही सरकार के काबू में है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ा अपराध का ग्राफ: प्रदेश में लगातार चाकूबाजी और अनाचार की घटनाएं हो रही है जिसको मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया है. इस वजह से उन्होंने गृहमंत्री पर भरोसा ना जता कर स्वयं गृह विभाग की समीक्षा की है. इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को संभालने में गृहमंत्री फेल साबित हुए हैं. धरमलाल कौशिक ने प्रदेश में अराजकता की स्थिति पैदा होने की बात कही है. कांग्रेस की तरफ से महंगाई के खिलाफ आंदोलन पर भी बीजेपी ने तंज कसा है. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 30 मार्च को महंगाई के मुद्दे पर आंदोलन के लिए कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
इस मीटिंग को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि कांग्रेस चाहे महंगाई मुक्त अभियान चलाए, शराबबंदी की घोषणा करें , गरीबी हटाओ का नारा दे. लेकिन जनता समझ गई है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में काफी अंतर है. धरमलाल कौशिक नेकहा कि कांग्रेस 1971 से गरीबी हटाओ का नारा दे रही है. लेकिन 50 साल के शासन के बाद भी कांग्रेस महंगाई को हटा नहीं पाई. शराबबंदी के वादे से भी कांग्रेस अब मुकर रही है. धरमलाल कौशिक ने कहा कि बीजेपी का कांग्रेस मुक्त भारत का अभियान जारी है. पांच प्रदेश के चुनाव में छत्तीसगढ़ मॉडल पूरी तरह फेल साबित हुआ है. जनता कांग्रेस की करनी और कथनी में अंतर को समझ चुकी है.