रायपुर: महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 23 जनवरी 2021 को 125 वीं जयंती है. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय राजीव भवन में एक संगोष्ठी आयोजित की गई है. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे.
पढ़ें: 4 साल से खंडित थी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मूर्ति, खबर के बाद खुली जिम्मेदारों की आंखे
नेताजी सुभाषचंद्र बोस अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. नेताजी सुभाषचंद्र बोस पर वक्तव्य देने के लिये प्रोफेसर सौरभ बाजपेयी विशेष रूप से आमंत्रित हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम इस संगोष्ठी की अध्यक्षता करेंगे.
पढ़ें: कंगला मांझी की 35वीं पुण्यतिथि, आदिवासियों को आगे बढ़ाना था उद्देश्य
राजीव भवन में कार्यशाला का आयोजन
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 23 जनवरी 2021 को 125 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे. नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जीवन गाथा के बारे में लोगों को जानकारी देंगे. राजीव भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया है.